विवेक तिवारी के हत्यारे के सपोर्ट में सिपाहियों का जत्था
विवेक तिवारी हत्याकांड में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए यूपी पुलिस (up police) के सिपाहियों ने बगावत शुरू कर दी है। तमाम कोशिशों के बाद भी डीजीपी सिपाहियों की अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने में फेल हो गए।
राजधानी लखनऊ के कई थानों से ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें सिपाहियों का जत्था काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहा है। बीते 4 अक्तूबर को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने प्रदेश के सभी जिलों के के कप्तानों को निर्देश जारी किया था कि जिले में किसी भी तरह का कोई तनाव या अप्रिय घटना न घटित होने पाए और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Also Read : …जब आंख खुली तो पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन
लेकिन उसके बाद भी कप्तानों ने इस पर कोई खासा ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम शुक्रवार को राजधानी समेत कई जिलों में देखने को मिल रहा है। राजदानी लखनऊ के गुड़ंबा थाना, अलीगंज थाना और नाका थावने में सिपाहियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है।
इसके साथ ही कप्तान कलानिधि के कार्यालय पर तैनात सिपाहियों ने भी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है। सोशल माडिया पर लगातार पिछळे कई दिनों से मैसेज वायरल किए जा रहे थे कि पांच अक्तूबर को प्रदेश के सभी सिपाही काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे।
ऐसे मैसेज वायरल होने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लखनऊ के कप्तान कलानिधि जब अपने ही ऑफिस में सिपाहियों पर लगाम नहीं लगा पाए तो जिले के सिपाहियों पर कहां से लगाते?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)