डरिए कि… आप लखनऊ में हैं !

0

लखनऊ पुलिस के कॉस्टेबल की गोली से विवेक तिवारी की मौत पर योगी सरकार और यूपी पुलिस कटघरे में आ गई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि घबड़ाइए कि आप लखनऊ में हैं। संजय सिंह ने कहा कि पहले नारा था “मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं, योगी के राज में घबड़ाइए कि आप लखनऊ में हैं” आपका कहीं भी एनकाउंटर हो सकता है, भाजपा हिंदुस्तान को तालिबान बनाना चाहती है।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राज बब्बर ने योगी सरकार पर ट्वीट करके हमला बोला था। राज बब्बर ने कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। लखनऊ में एक आम शहरी का एनकांउटर कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस की वर्दी में गुंडों की फौज पाल रखी है। देश के गृहमंत्री के चुनाव क्षेत्र में भी आम आदमी सुरक्षित नहीं है। प्रवचनकर्ता प्रधानमंत्री विवेक तिवारी के परिवार को क्या जवाब देंगे।

पंखुड़ी पाठक : राजनैतिक फायदे के लिए पुलिस को दी है खुली छूट

सपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भी ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है। पंखुड़ी ने लिखा है कि मुख्यमंत्री ने राजनैतिक वायदे के लिए पुलिस को खुली छूट दे रखी है।

Also Read :  योगी राज में वर्दी वाले गुंडे कर रहे हैं बेगुनाहों की हत्या : राज बब्बर

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके में शुक्रवार रात पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया था। जान गंवाने वाले युवक की पहचान ऐपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि विवेक आईफोन की लॉन्चिंग करके लौट रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें गाड़ी रोकने का इशारा किया तो बात बढ़ गई और कॉन्स्टेबल ने विवेक पर गोली चला दी। एसएसपी के मुताबिक आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले में हए जानकारी देते बताया कि गोमतीनगर थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘शिकायतकर्ता सना खान ने बताया है कि शुक्रवार रात वह अपने कलीग विवेक तिवारी के साथ घर जा रही थीं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More