एनसीपी को झटका, लोक सभा सांसद तारिक अनवर ने दिया इस्तीफा
लोकसभा सांसद तारिक अनवर ने संंसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा (resigned) दे दिया है। उन्होंने ये फैसला राफेल डील पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार से असहमति के बाद लिया है।
गौरतलब है बीते दिन शरद पवार ने राफेल डील पर पीएम नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कहा था कि उनकी मंशा पर शक नहीं किया जा सकता है। इससे विपक्ष की एकता पर गहरा सवाल उठ गया है। एक तरह से पवार के इस बयान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दावों की भी हवा निकाल दी है।
राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस की मांग पर सवाल उठाए
पवार देश के पूर्व रक्षा मंत्री रहे हैं और विपक्षी दल के प्रमुख नेता भी हैं। इसलिए उनका यह बयान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने एक एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस की मांग पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की ओर से तकनीकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग औचित्यहीन है, लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि फाइटर प्लेन राफेल की कीमतों का खुलासा करने से सरकार को कोई हर्ज नहीं है, क्योंकि इससे कोई खतरा नहीं होता। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)