इस ऐप से किसानों को आसानी से किराए पर मिलेगा ट्रैक्टर
कोई किसान अब मोबाइल ऐप के जरिये किसी दूसरे किसान को अपना ट्रैक्टर किराए पर ट्रैक्टर दे सकता है या दूसरे किसान से उसकी मशीन किराए पर मांग सकता है. ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट (TAFE) ने अपने जेफार्म सर्विसेज के जरिए शुक्रवार को इस सुविधा की राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत की घोषणा की।
ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों को किराए पर देना चाहते हैं
कंपनी ने कहा कि जो किसान अपने मौजूदा ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों को किराए पर देना चाहते हैं, उन्हें जेफार्म सर्विसेज ऐप के ‘किसान-से-किसान मॉडल’ के माध्यम से सीधे उन किसानों से जोड़ा गया है जो उन्हें किराए पर लेना चाहते हैं।
Also Read : INDvPAK: दोबारा पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेंगे ये भारतीय किक्रेटर
कंपनी ने कहा है कि जेफार्म सर्विसेज किसानों को ट्रैक्टरों और आधुनिक कृषि मशीनरी को किराये पर लेने और उन्हें किसान उद्यमियों से संपर्क करने, किराये की कीमतों को बातचीत से तय करने और अपनी संबंधित आवश्यकता को पूरा करने की सुविधा सेवाएं मुफ्त में प्रदान करता है
दृष्टिकोण की ओर इस प्रगति को गति प्रदान करना है
TAFE के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) मल्लिका श्रीनिवासन ने कहा कि इस पेशकश के साथ हमारा उद्देश्य उन लाखों किसानों तक पहुंच कायम करना है जिनके पास कृषि मशीनीकरण और आधुनिक तकनीक तक पहुंच नहीं है, तथा 2022 तक कृषि आय को दोगुनी करने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण की ओर इस प्रगति को गति प्रदान करना है।
कंपनी ने कहा कि जेफार्म सर्विसेज को फिलहाल प्रायोगिक तौर पर मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश में शुरु किया गया है जो लगभग 60,000 उपयोगकर्ताओं को सीधे लाभ पहुंचाते हैं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)