कालेधन पर नोटबंदी प्रहार असरदार नहीं-UN
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में नाकाफी बताया गया है। अपने आप में कालेधन के सृजन पर लगाम लगाने के लिए पर्याप्त नहीं है और ऐसे में सभी तरह की अघोषित संपत्तिओं को पकड़ने के लिए अन्य कदमों की भी जरूरत है।
नोटबंदी से 87 फीसदी नकदी एक झटके में प्रणाली से बाहर हुई
सरकार ने ठीक 6 महीने पहले आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की और 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया। सरकार के इस कदम से लगभ 87 फीसदी नकदी एक झटके से प्रणाली से बाहर हो गई थी।