OMG : चोर सोने के हीरे जड़े टिफिन में खाते थे खाना
हैदराबाद में पुरानी हवेली स्थित निज़ाम के म्यूजियम से चोरी हुए हीरा(diamond) जड़े सोने के एक टिफिन सहित कई ऐंटीक सामान पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इन बर्तनों का इस्तेमाल हैदराबाद के अंतिम निज़ाम मीर उस्मान अली खान, आसफ जाह (सातवें) ने किया था। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इन प्राचीन सामानों की कीमत तकरीबन 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, ये चोर दो सितंबर की रात म्यूजियम से हीरे जड़े दो किलोग्राम वजनी सोने का एक टिफिन और माणिक, हीरा व पन्ना जड़ित एक कप, एक थाली और एक चम्मच चुरा कर मुंबई भाग गए थे और वहां एक लग्जरी होटल में छुपे हुए थे।
बेशकीमती टिफिन में रोज खाना खाया करते थे
पुलिस ने उन चोरों का पता लगाने के लिए 15 स्पेशल टीम गठित की थी, जिसने उन्हें मुंबई से धर दबोचा और चोरी हुए सारे सामान भी बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि ये चोर सातवें निज़ाम की इस बेशकीमती टिफिन में रोज खाना खाया करते थे।
Also Read : बेवफाई के शक में कर दी पत्नी की हत्या, कटा सिर लेकर पहुंचा थाने
निज़ाम म्यूजियम में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, इसमें दिख रहा है कि दो नकाबपोश लोग इमारत से बाहर निकलते हैं और फिर बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया ताकि वे पकड़ में न आएं
पुलिस का कहना है, ‘घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि चोर लकड़ी के वेंटिलेटर के जरिए कमरे में घुसे और दीवार फांदने के लिए रस्सी का सहारा लिया। चोरों को कमरे के बारे में पूरी जानकारी पहले से थी और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को भी घुमा दिया ताकि वे पकड़ में न आएं। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)