लड़की भगाने में मदद करने वाले बयान पर BJP MLA से मांगा गया जवाब

0

मुंबई की घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम कदम के विदास्पद बयान से बवाल मच गया है। राम कदम ने दही हांडी उत्सव के दौरान शहर के लड़कों को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था।

राम कदम को 8 दिनों के अंदर जवाब देना होगा

राम कदम के इस बयान पर महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी के विधायक राम कदम को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। राम कदम को 8 दिनों के अंदर जवाब देना होगा।

 बयान के लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी

आपको बता दें कि बीजेपी विधायक ने सोमवार रात युवाओं से कथित तौर से कहा था कि वे जिस लड़की को पसंद करते है, अगर वो उनके प्रस्ताव को ठुकरा देती है तो वो उनके लिए खुद उस लड़की का ‘किडनैप’ करेंगे। हालांकि ‘दही-हांडी’कार्यक्रम में दिए इस बयान के लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी।

Also Read :  #BharatBandh : यूपी में आगजनी, एमपी में लगी धारा 144

बताया जा रहा है कि दही हांडी उत्सव में राम कदम वहां मौजूद गोविंदाओं से मुखातिब थे। इस दौरान एक लड़के ने उनसे कहा- ‘साहब मैंने एक लड़की को प्रपोज़ किया था। उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया। प्लीज मेरी मदद कीजिए। इस पर बीजेपी विधायक राम कदम ने लड़के को प्यार करने का ‘टिप्स’ देते हुए कहा, ‘मेरा मोबाइल लिख लो। मैं तुम्हारी 100 फीसदी मदद करूंगा।

एमएनएस और एनसीपी ने उनकी तुलना रावण से की थी

पहले अपने माता-पिता को लेकर आओ। अगर वो शादी के लिए राजी नहीं होते, तो मैं तुम्हारी मनपसंद की लड़की भगा लाऊंगा। फिर तुम उससे शादी कर लेना।’बीजेपी विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है। शिवसेना ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है। राम कदम के इस विवादित बयान को लेकर एमएनएस और एनसीपी ने उनकी तुलना रावण से की थी।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More