जन्माष्टमी: अखिलेश ने डिंपल सह इस्कॉन मंदिर में की पूजा-अर्चना
देश भर में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। हर कोई बाल गोपाल की एक झलक पाने के लिए घंटों लाइन में लग कर जयकारे लगा रहे हैं। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी पत्नी डिंपल के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचे।
विधिवत पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और डिंपल के साथ उनके बच्चे भी थे। लखनऊ स्थित इस्कॉन मंदिर में सभी ने मिलकर कान्हा की पूजा-अर्चना की। सबसे पहले पुजारी ने अखिलेश और डिंपल को पहले चुन्नी पहनाई। इसके बाद दोनों ने मिलकर राधे-कृष्ण को दूध-दही से स्नान कराया। फिर उनकी विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।
Also Read : अखिलेश के बांटे गए लैपटॉप में लगेगी योगी, मोदी और अटल की फोटो
गौरतलब है कि इस बार भगवान श्रीकृष्ण की 5245वीं जयंती मनाई जा रही है। मथुरा समेत देश भर में फैले कृष्ण मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया-संवारा गया है। भ्रादपद की कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिस दिन अष्टमी, रोहिणी नक्षत्र पड़ता है भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है।
(साभार – NEWS STATE)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)