OMG : चूहे के सिर पर सोयाबीन का पेड़, जिसने भी देखा रह गया दंग
मध्य प्रदेश के रतलाम के नायन गांव में एक ज़िंदा चूहे के शरीर पर उगे सोयाबीन के पौधे की अनोखी घटना ने लोगों के बीच कौतुहल पैदा कर दिया। दरअसल नायन गांव के किसान दातार सिंह बुधवार की दोपहर में अपने खेत में कीटनाशक छिड़काव करने पहुंचे तो उन्हें खेत में एक जीवित चूहा दिखाई दिया।
पड़ोसियों को बुलाया और चूहे को दिखाया
चूहा चल नहीं पा रहा था और उसके शरीर पर सोयाबीन का पौधा उगा हुआ था, जो उसकी गर्दन से होकर खेत की मिट्टी में लगा हुई थी। चूहे को देखने के बाद दातार सिंह ने अपने पड़ोसियों को बुलाया और चूहे को दिखाया।
Also Read : ‘टीपू’ को जीत दिलाएंगी डिंपल !
दूसरे अन्य किसानों ने चूहे का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में किसान और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत में सोयाबीन की बुआई करीब 40 दिन पहले हुई थी।
घाव वाली जगह पर सोयाबीन का बीज हो…
वहीं घटना के बारे में कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि सम्भव है की बुआई के वक्त सिड्रिल से यह चूहा मिट्टी में दब गया हो और गर्दन लगे घाव वाली जगह पर सोयाबीन का बीज हो, जो बाद में पौधे के रूप में उग आया हो। वैज्ञानिकों का हना है कि विपरीत परिस्थिति में भी चूहा कई दिनों तक बिना भोजन और पानी के जीवित रह सकता है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)