सरकारी स्कूलों में मिले टैबलेट में अश्लील फोटो पर मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के कई सरकारी स्कूलों ने शिकायत की है कि शिक्षकों और छात्रों की बायो-मैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपलब्ध कराए गए कम्प्यूटर टैबलेट की स्क्रीन पर अश्लील तस्वीरें दिखाई (displayed ) दे रही हैं। एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि समस्या को सुलझाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
टैबलेट की स्क्रीन पर अश्लील तस्वीरें दिख रही हैं
विशेष रूप से दुर्ग, सरगुजा और बस्तर जिलों के स्कूलों के शिक्षकों ने शिकायत की है कि हाजिरी लगाने के लिए और स्कूल संबंधी एक्टिविटीज़ के संबंध में सूचनाएं अपडेट करने के लिए दिए गये टैबलेट की स्क्रीन पर अश्लील तस्वीरें दिख रही हैं।
Also Read : खिलौने से खेलने की उम्र में कमाता है करोड़ों
आईटी विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर नीलेश सोनी ने कहा, ‘‘टैबलेट में इंटरनेट कनेक्शन है। इसलिए पहली नज़र में ऐसा लगता है कि किसी ने कुछ एप्लीकेशन देखते या डाउनलोड करते वक्त अश्लील तस्वीरों वाले किसी स्पैम मैसेज पर क्लिक कर दिया होगा।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)