मुस्लिम युवक की जबरदस्ती काट दी दाढ़ी
गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक (youth) की कुछ युवकों द्वारा जबरदस्ती दाढ़ी काटने ओर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक सैलून में दाढ़ी कटवाने गया था, जहां दो युवक पहले से मौजूद थे। दोनों युवक उसे दाढ़ी कटवाने को कहने लगे।
पीड़ित युवक मेवात के बादली गांव का रहने वाला है
जब उसने मना किया तो वो सैलून कर्मचारी को जबरदस्ती उसकी दाढ़ी काटने को कहने लगे। सैलून कर्मचारी ने भी उसकी दाढ़ी काटने ने मना कर दिया। उसके बाद इन युवकों ने सैलून कर्मचारी और मुस्लिम युवक को बुरी तरह पीटा और युवक को सीट पर बांध कर जबरदस्ती उसकी दाढ़ी कटवा दी। पीड़ित युवक मेवात के बादली गांव का रहने वाला है।
Also Read : बालिका गृह की बच्चियों की दास्तां सुनकर कांप गए अधिकारी
जफरुद्दीन का आरोप है कि वो बाल कटवाने गया था। दो युवक उसकी दाढ़ी पर कमेंट करने लगे और उसे दाढ़ी कटवाने के लिए कहने लगे। जब उसने दाढ़ी कटवाने से इनकार किया तो दोनों युवकों ने जबरदस्ती उस कुर्सी पर बैठा दिया और बांध दिया।
युवकों ने सैलून कर्मचारी से उसकी दाढ़ी काटने को कहा
इसके बाद दोनों युवकों ने सैलून कर्मचारी से उसकी दाढ़ी काटने को कहा। कर्मचारी ने जब दाढ़ी काटने से मना किया तो दोनों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद उसकी दाढ़ी काट दी।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)