मायावती : BSP के नाम से चलने वाले फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट हैं फेक
सोशल मीडिया को लेकर मायावती ने साफ कर दिया है कि बसपा का सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई पेज, ट्विटर अकाउंट, वगैरह नहीं है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी के नाम से चलने वाले सभी पेज और ट्विटर अकाउंट फेक हैं। इतना ही नहीं मायावती ने बताया कि पार्टी की अलग से कोई यूथ विंग नहीं है क्योंकि बसपा अपनी हर कमेटी में 50 फीसदी युवाओं को रखती है। पार्टी प्रवक्ता को लेकर कहा कि बसपा पार्टी का सिर्फ एक ही प्रवक्ता है और वो हैं सुधीन्द्र भदोरिया इसके अलावा कोई प्रवक्ता नहीं है।
सोशल मीडिया पर बसपा का कोई पेज-अकाउंट नहीं
बहुजन समाज पार्टी के नाम से सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे पेज और ट्विटर अकाउंट को लेकर बसपा सुप्रीमो ने साफ शब्दों में कहा है कि बसपा का सोशल मीडिया पर किसी तरह का कोई पेज या ट्विटर अकाउंट नहीं है।
Also Read : …ताकि भगवान राम के पैर पखारे सरयू
इसलिए सोशल मीडिया पर बसपा के नाम से फैलाए जा रहे मैसेज और फोटो का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि पार्टी में सिर्फ एक प्रवक्ता है सिर्फ सुधीन्द्र भदौरिया। इसके अलावा कोई दूसरा प्रवक्ता नहीं है।
देवाशीष जरारिया नाम का युवक कर रहा फर्जीवाड़ा
पार्टी के वरिष्ठ लोगों की तरफ से बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर देवाशीष जरारिया नाम का युवक एक वेबसाइट के जरिे युवाओं को देशभर से जोड़ने की मुहिम चला रहा है और खुद को बसपा का सदस्य बता रहा है। यूथ विंग से जुड़ने के लिए वो कुछ शुल्क भी ले रहा है जिसको संज्ञान में लेते हुए बसपा सुप्रीमो ने ये बयान जारी किया है। मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी हर स्तर की कमेटी में 50 फीसदी युवाओं को रखती है। ऐसे में किसी यूथ विंग की जरुरत नहीं है और न ही कोई अलग से विंग है।
देवाशीष का पार्टी से कोई लेनादेना नहीं
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी की बातों को रखने और कोई भी बयान जारी करने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को अधिकृत किया गया है। जो पार्टी का पक्ष रखे। पार्टी का सिर्फ एक ही प्रवक्ता है। उन्होंने कहा कि जो आमुक व्यक्ति सोशल मीडिया पर ऐसी मुहिम चला रहा है उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। न ही उसे पार्टी ने अधिकृत किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)