नोएडा बिल्डिंग हादसे में नौ लोगों के शव बरामद, खत्म हुआ रेस्क्यू
ग्रेटर नोएडा (noida) के शाहबेरी गांव में करीब 70 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में नौ शव बरामद किये गए। शुक्रवार को मलबे से मृतक का एक पैर भी मिला। साथ ही बाइक, इनवर्टर जैसी चीजे भी बरामद हुईं। शुरुआत के दो दिन एनडीआरएफ को उम्मीद थी की मलबे में दबे लोग ज़िंदा हो सकते हैं, इसलिए सावधानी के साथ मलबा हटाया जा रहा था।
छह-छह मंज़िल की दो इमारत धराशाई हो गई थीं
लेकिन, गुरुवार (19 जुलाई) के बाद जिंदा लोगों की उम्मीद खत्म हो गई। इसके बाद तेजी से काम चला और शुक्रवार शाम तक ये काम खत्म हो गया। रेस्क्यू के बाद अधिकारियों की टीम घटनास्थल पहुंची और छानबीन की। आपको दें कि मंगलवार देर रात छह-छह मंज़िल की दो इमारत धराशाई हो गई थीं।
Also Read : बांसुरी बजाते नजर आएं तेज प्रताप यादव
दरअसल, ये इमारत कुछ दिन पहले चार इंच जमीन में धंस गई थी। इससे इमारत में दरार आ गई है। प्राधिकरण के इंजीनियर जब निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो हालात देखकर वो भी हैरान रह गए। वहीं, इस हादसे के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी समेत 40 गांवों में प्राधिकरण अवैध इमारतों का सर्वे कराएगा। सर्वे में ये पता लगाया जाएगा कि इलाके में कुल कितने अवैध फ्लैट बने हुए हैं।
जिस जमीन पर फ्लैट बनाए गए हैं, वो प्राधिकरण की जमीन है और किसानों की आबादी वहां बसी है। किसानों को आबादी की जमीन पर आवास के लिए सिर्फ ढाई मंजिल मकान बनाने का अधिकार है। इससे अधिक ऊंचाई की इमारतों को अवैध घोषित किए जाने की तैयारी है। सर्वे के बाद अवैध इमारत बनाने वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा। सर्वे टीम को उन लोगों के नामों की पहचान के निर्देश दिए गए हैं।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)