हैंडपंप पर नहाते नजर आए तेज प्रताप यादव
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर जनता से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कवायद में वह कभी रिक्शे पर चढ़ जाते हैं तो कभी हैंडपंप पर नहाते देखे जाते हैं।
सत्तू पार्टी कार्यक्रम और अपने विस क्षेत्र महुआ में दिनभर के पैदल भ्रमण के बाद थोड़ी थकावट को दूर करने के लिए करहटिया पंचायत के एक दलित के घर जा कर उनके चापाकल पर स्नान किया।
बहुत मीठी अनुभूति थी गांव के चापाकल की ठंडी पानी से नहाने का…। pic.twitter.com/QxwSZ1lh9B
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 9, 2018
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब वह महुआ के दौरे पर थे तब उन्होंने करहटिया गांव में मशीन से चारा काटकर गाय को खिलाया। यही नहीं तेज ने उसे दुलारते हुए पूछा भी कि क्या बीजेपी को हराओगी? गाय ने सिर हिलाया तो समर्थकों ने कहा, ‘बोल रही है – हां मैं हराऊंगी।’ बता दें कि तेज प्रताप ने यहां नरेंद्र मोदी की ‘चाय पर चर्चा’ की तर्ज पर पहले ‘टी विद तेज प्रताप’ शुरू किया था जिसे बाद में बदलकर ‘सत्तू पार्टी तेज प्रताप के संग’ कर दिया है।
Also Read : बजरंगी की हत्या के बाद जेल में बंद इन बाहुबलियों की उड़ी नींद
इस दौरे में तेज प्रताप के कई रूप दिख रहे हैं। वह साइकिल से एक गांव से दूसरे गांव जा रहे हैं तो सड़क पर बैठकर प्याज-मिर्च के साथ सत्तू खा रहे हैं। यहां तक कि गर्मी लगी तो वह हैंडपंप पर नहाने बैठ गए और समर्थक हैंडपंप चलाने लगे। नहाने के बाद तेज प्रताप गमछा लपेटकर खड़े हो गए तो सामने खड़े बच्चों ने उनसे बॉडी दिखाने को कहा। इस पर उन्होंने कहा, महुआ हमारा घर है और घर में बॉडी नहीं दिखाई जाती।
जिम में भी खूब पसीना बहा रहे हैं…
बता दें कि आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रुद्र द अवतार को लेकर भी चर्चा में हैं। वह इसके लिए जिम में भी खूब पसीना बहा रहे हैं। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)