दाढ़ी वाली फोटो पोस्ट करके जमकर ट्रोल हुई पूर्व क्रिकेटर की पत्नी
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान एक बार फिर ट्विटर पर ट्रोल हो गई हैं। दरअसल, रेहम ने एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें उनके चेहरे पर दाढ़ी दिख रही है। हालांकि, इसके एक दिन बाद ही जिम्बाब्वे के एक मौलाना ने रेहम की तस्वीर का जवाब बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से दिया।
जो मेरे बुक कवर का एडिट करने में मदद करे…
रेहम ने अपनी दाढ़ी वाली तस्वीर के साथ लिखा, ‘कुछ समय पहले मुझे राजनीतिक पार्टी जॉइन करने का ऑफर मिला था। मैंने कहा था शायद मैं अपना चेहरा न ढक सकूं लेकिन दाढ़ी बढ़ा लूंगी…यह मुझपर आकर्षक लग रहा है।’ इसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पर चुटकी लेते हुए रेहम ने लिखा, ‘प्रिय PTI, मैं किसी ऐसे शख्स की तलाश में हूं जो मेरे बुक कवर का एडिट करने में मदद करे…मदद करना चाहते हैं?’
इसके अगले दिन ट्विटर पर 30 लाख से ज्यादा फॉओअर्स वाले मुफ्ती इस्माइल मेंक ने रेहम के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘मैं कभी पाकिस्तान नहीं गया और न ही मैं वहां की राजनीति की जानकारी रखता हूं लेकिन एक चीज मुझे पता है कि केपटाउन में एक लेजर क्लिनिक है जो आपकी मदद कर सकता है।’
Also Read : उत्तर प्रदेश में 25 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
मौलाना के जवाब के बाद रेहम ने अपना रुख साफ करते हुए कहा, ‘मेरे ब्रिटिश ह्यूमर को गलत समझा गया। मेरे परिवार में बहुत कम पुरुष हैं जिनकी दाढ़ी न हो। मैं अपनी उम्र और हॉर्मोन्स को लेकर मजाक कर रही थी। यह एक मेडिकल जोक था।’
तस्वीर को फोटोशॉप किया गया वह मेरी है…
इसके बाद मौलाना ने ट्वीट किया, ‘मैने यह ‘मेडिकल ह्यूमर’ सिर्फ इसलिए नोटिस किया क्योंकि जिस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया वह मेरी है। मुझे कुछ घंटे पहले तक पता नहीं था कि वह कौन हैं। इसलिए मैंने उसी अंदाज में जवा दिया..lol..’
इसके बाद रेहम ने लिखा,’नहीं, मैंने कभी ऐसा करने का ख्वाब तक नहीं देखा। फिलहाल मैं एक राजनीतिक पार्टी की तरफ से सायबर बुलिंग का शिकार हूं। वे लगातार मुझे डराने के लिए मेरी तस्वीरों को फोटोशॉप करते हैं। मैं उस राजनीतिक पार्टी की शुक्रगुजार हूं जिसने यह तस्वीर फोटोशॉप की और मुझे आपका कॉमेंट मिला सर। मैं आपके धर्मोपदेश देने के स्टाइल की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)