जल्द आने वाली है तेज प्रताप यादव की फिल्म
बिहार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की जल्द ही फिल्म आने वाली है। तेज प्रताप फिल्म में रुद्र के अवतार में नजर आयेंगे। उन्होंने आज अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करके ये जानकारी दी।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2018
तेज प्रताप की फिल्म उनके प्रशंसकों और चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। अभी तक राजनीतिक जगत में किस्मत आजमाने के बाद अब वे अभिनय की दुनिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
Also Read : ऐसे कहेंगे अतिथि देवो भव:?, एयरपोर्ट पर NRI महिला से बदसुलूकी
अभिनय के शौकीन तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी। पोस्ट में नीले रंग की टीशर्ट और चश्मा पहने हुए दिख रहे हैं। इस फोटो में फिल्म का नाम रूद्रा द अवतार लिखा है। साथ ही इस फोटो में हिंदी फिल्म कमिंग सून भी लिखा है।
शाहरुख खान के अंदाज में नजर आये थे
बता दें कि हाल ही में तेजप्रताप ने अपनी शादी के बाद एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में वो अपनी पत्नी को साइकिल पर बैठाकर शाहरुख खान के अंदाज में नजर आये थे। ये फोटो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हुई थी। इस पोस्ट से तो ऐसा ही लग रहा है कि तेजप्रताप यादव को भी अभिनय का बुखार चढ़ गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)