ये पुलिस अफसर बनेंगे आईपीएस, डीजीपी करेंगे बैठक
उत्तर प्रदेश के पीपीएस अफसरों के लिए पुलिस विभाग की तरफ से एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी आई है। जल्द ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 24 पीपीएस अफसरों को पदोन्नति देकर उन्हें आईपीएस बनाया जाएगा। आज यूपीएससी के साथ डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह की बैठक (meeting) में इन नामों की लिस्ट तैयार हो जायेगी।
आज होगी बैठक
आज दोपहर प्रदेश में तैनात 24 पीपीएस अफसरों की किस्मत खुलने वाली है। विभिन्न जिलों में कार्यरत पीपीएस अफसरों के नाम के आगे अब जल्द ही आईपीएस लिखा जाएगा।
Also Read : एलआईयू को जांच में तन्वी सेठ के लखनऊ रहने के नही मिले सुबूत
सूत्रों के मुताबिक इन अफसरों के नाम 73 नामों की लिस्ट में से चयनित किये जायेंगे। इसके साथ ही ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि 90 और 91 बैच के पीपीएस अफसरों को ही ये मौका जाएगा।
कानून व्यवस्था होगी मजबूत
कानून व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए ये बड़ा कदम उठाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि इस पदोन्नति से जिले की अपराधिक घटनाओं को रोका जा सकेगा और अपराधियों पर भी कानून का शिकंजा कसा जा सकेगा।
योगी सरकार में अपराध की समस्या पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महकमें में लगातार तबादलों का और पदोन्नति का दौर जारी है।