लखनऊ : चिड़ियाघर में 14 साल की मुन्नी की मौत
नवाब वाजिदअली शाह प्राणी उद्यान में सोमवार को 14 साल की मादा मुन्नी की मौत हो गई। वह दोपहर को बाड़े में खड़े-खड़े गिर गई। जू के डाक्टर्स उत्कर्ष शुक्ल मुताबिक, पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट सामने आई है।
हिप्पो की औसत उम्र 35 से 40 साल के बीच होती है
जू के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि हिप्पो की औसत उम्र 35 से 40 साल के बीच होती है। ऐसे हिप्पों की मौत विस्तृत जांच के लिए उसका विसरा आईवीआरआई-बरेली भेजा जाएगा।
Also Read : कॉमन फ्रेंड की टाइमलाइन पर पहली बार मेजर ने देखी थी शैलजा की तस्वीर
मुन्नी को पहले से कोई बिमारी नही थी
जू के निदेशक आरके सिंह ने बताया कि मुन्नी को पहले से कोई बिमारी नही थी। उसका जन्म यहीं हुआ था। उसने सबह खाना भी खाया और बाड़े में घूम रही थी, लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने कांपना शुरु कर दिया और दो मिनट बाद गिर गई।
चिड़िया घर में अब चार हिप्पों ही बचे है
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में सिर्फ 4 हिप्पों ही बचे हैं। मुन्नी ने दो साल पहले नर हिप्पो को जन्म दिया था। दो साल का यह हिप्पो आदित्य सोमवार को मुन्नी की मौत के बाद सदमे में नजर आया और दोपहर के बाद से कुछ नही खाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)