पुलिस भर्ती 2018 को लेकर बोर्ड ने जारी किया बयान, कहा…
पुलिस भर्ती-2018 के अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड और प्रोमोशन बोर्ड ने एक बयान जारी किया है। जिसमें परीक्षा रद्द होने की खबरों को अफवाह बताया गया है। नोटिफिकेशन में अधिकारियों ने गड़बड़ी की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। साथ परीक्षा रद्द होने संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है।
आरक्षी पदों पर होनी है भर्ती
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा 18 और 19 जून 2018 को आयोजित की गई थी। जिसमें 41 हजार योग्य उम्मीदवारों को पुलिस कांस्टेबल पद पर नौकरी मिलनी है। इसके लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 860 परीक्षा केंद्रों पर लाखों की तादात में अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी।
गड़बड़ियों की जताई गई थी आशंका
इसी कड़ी में यूपी के एटा और अलीगढ़ में अभ्यर्थियों का कहना था कि जो प्रश्न पत्र बांटे गए, उसमें सिर्फ इतना ही अंतर था कि उसका सीरियल नंबर इधर-उधर था, प्रश्न पत्र के 150 सवालों में उसका क्रम ही बदला हुआ था, बाकी सारे सवाल एक ही थे। कथित तौर पर एटा स्थित एसके कॉलेज और अलीगढ़ के नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों से ऐसे मामले चर्चा में थे।
Also Read : अब ऐसे कम होगा यूपी 100 का रिस्पांस टाइम
अभ्यर्थी इसलिए थे चिंतिंत
वहीं, परीक्षा के दौरान पेपर लीक की खबरें भी आ रही थीं। ऐसे में यूपी पुलिस की कार्रवाई में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इसके अलावा एक ही प्रश्न पत्र दोनों पालियों में बांटने का मामला भी प्रकाश में आया। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि कहीं परीक्षा रद्द न हो जाए।
बोर्ड ने बताया अफवाह
पुलिस सेवा में नौकरी का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द होने की खबरों को लेकर काफी चिंतिंत थे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड और प्रोमोशन बोर्ड ने बाकायदा नोटिफिकेशन के जारिए ऐसी खबरों का खंड़न किया और इसे अफवाह करार दिया है।