मिट्टी की रोटी खाते देख दुखी हुए सहवाग

0

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भावुक कर देना विडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है। जिसमें लोग मिट्टी से बनी ‘रोटी’ खाकर गुजारा कर रहे हैं। इस विडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने लोगों से खाना न बर्बाद करने की गुजारिश की है।

हैती देश के इस विडियो को शेयर करते हुए सहवाग ने लिखा, ‘गरीबी! हैती में लोग मिट्टी और नमक मिली रोटी खा रहे हैं। जिस चीज की आप परवाह नहीं करते और सोचते हैं कि यह तो हमारी ही है वह असल में एक बड़ी लग्जरी है, कृपया अपना खाना बर्बाद न करें। फालतू खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाएं, जिसके लिए रोटी बैंक समेत अन्य संस्थानों की मदद ली जा सकती है।’

क्यों खाई जाती है मिट्टी की रोटी?

हैती कैरीबियाई देशों में से एक है। 2010 में वहां भयंकर भूकंप आया था, जिसमें ढाई लाख के करीब लोगों की जान चली गई थी, वहीं 30 लाख से ज्यादा लोग उस भूकंप से प्रभावित हुए थे। हैती अब भी उससे उभरने की कोशिशों में लगा हुआ है। हालांकि, वहां गरीबी पहले से है, वहां के पिछड़े इलाकों में तो हाल बहुत ही खराब है।

Also Read :  लखनऊ में बिना एनओसी के चल रहे हैं अधिकतर होटल

2008 में खबर आई थी कि वहां के लोग खाने की कीमतों में आए उछाल की वजह से मिट्टी की कुकीज बनाकर खाने लगे थे। दरअसल, उनपर खाना खरीदने तक के पैसे नहीं थे, ऐसे में वे वहां की पीली मिट्टी का इस्तेमाल करके कुकीज बनाने लगे।यह सब तेल की कीमतों के बढ़ने की वजह से शुरू हुआ था।

तेल की जरूरत खेती, यातायात, सिंचाई हर चीज के लिए थी और उसी के दाम बढ़ गए थे। इस वजह से बाकी सब भी महंगा हो गया। 2008 में आई खबरों के मुताबिक, देशभर में खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ीं थीं और हैती में यह महंगाई 40 प्रतिशत तक ज्यादा हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More