सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता से पाकिस्तान का इंकार
पाकिस्तान ने सोमवार को बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन करने और दो भारतीय सैनिकों की बर्बरतापूर्वक हत्या करने के भारत के आरोपों से इनकार किया है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है।
भारत के आरोपों के विपरीत, पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं किया है और न ही हमारी बॉर्डर एक्शन टीम ने कृष्णा घाटी सेक्टर में कोई कार्यवाही की।
आईएसपीआर ने कहा कि ‘भारतीय सैनिकों का शव क्षत विक्षत करने का भारत का आरोप झूठा है। भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि ‘सीमावर्ती पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में यह बर्बर घटना घटी। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को ‘सेना की प्रतिष्ठा के विपरीत इस काम के लिए करारा जवाब देने की’ चेतावनी भी दी है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, पाकिस्तानी सेना बेहद पेशेवर सुरक्षा बल है और वे कभी भी किसी सैनिक का अपमान नहीं कर सकते, चाहे वह भारतीय सैनिक ही क्यों न हो।