पुलिस भर्ती 2018 : परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, इस बार ऐसी होंगी OMR शीट
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रदेश में नकल माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए लिए शासन ने बदलाव की शुरुआत सिपाही भर्ती परीक्षा से की है। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट 24 सीरिज की होगी। ऐसे में अगर एक कमरे में 24 परीक्षार्थी बैठे तो किसी भी ओएमआर शीट के प्रश्न क्रमानुसार मैच नहीं कर पाएंगे।
हर केंद्र पर ऑब्जर्वर के तौर पर होंगे इंस्पेक्टर
एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि मेरठ में 19 केंद्रों पर परीक्षा होगी। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक इंस्पेक्टर ऑब्जर्वर के रूप में तैनात किया है। इंस्पेक्टर की निगरानी में ही ओएमआर शीट का पैकेट खुलेगा।
Also Read : कांस्टेबल को बचाने के लिए खुद सीने पर गोली खा गए इंस्पेक्टर विजेन्द्र
एक सब इंस्पेक्टर परीक्षा कक्षों का दौरा करेगा और दूसरा सब इंस्पेक्टर गेट पर तैनात रहेगा। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए पुलिस, एसटीएफ, एलआईयू, साइबर सेल और सर्विलांस सेल सक्रिय हो गई हैं।
18 और 19 जून को होगी लिखित परीक्षा
उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा 18 और 19 जून को होगी। मेरठ जोन में 115 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 84,144 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की ओएमआर शीट शुक्रवार को मेरठ जिले में पहुंच गईं। इन्हें कोषागार के डबल लॉकर में सुरक्षित रखा गया है।
परीक्षा के नोडल अधिकारी सीओ ट्रैफिक संजीव देशवाल के मुताबिक, इस बार ओएमआर शीट की सीरीज 24 तक है। इसी प्रकार स्टूडेंट्स का शीटिंग प्लान बनाया है। एक कमरे में सिर्फ 24 परीक्षार्थी बैठेंगे। 24 परीक्षार्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया है।
सीओ ने बताया, एक कमरे में बैठने वाले परीक्षार्थियों पर अलग-अलग सीरीज की ही ओएमआर शीट होगी। ऐसे में एक-दूसरे को प्रश्न का आंसर कोड नहीं बता पाएंगे। यदि ओएमआर शीट की कोई एक सीरीज आउट भी हो गई तो इससे बड़े स्तर पर सामूहिक नकल की संभावना नहीं होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)