उत्तर प्रदेश के तापमान में इजाफा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के इलाकों में सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन में तेज गर्म हवाएं चलने से तापमान में और इजाफा होने का अनुमान जताया है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, मंगलवार को दिन में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और बूंदबांदी की संभावना नहीं है। दिन में तेज गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की उम्मीद है। गुप्ता ने बताया कि 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। पूरवा हवाएं चलने से उमस में भी इजाफा होगा।
also read : दिल्ली की जीत की पटरी पर लौटने की कवायद : आईपीएल
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 22.4 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 24.5 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।