दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में 33 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। बिल्डिंग की 32वीं मंजिल पर आग लगी है, मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ी पहुंच चुकी है। आग इतनी भयानक है कि ऊपर की दो-तीन मंजिलों पर यह फैल गई है।
95 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल 95 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह बिल्डिंग वर्ली के वीर सावरकर मार्ग पर मौजूद है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है। बिल्डिंग का नाम Beaumonde बताया जा रहा है।
Also Read : मुस्लिम भाजपा विधायक को मिली पार्टी छोड़ने की धमकी
इसी बिल्डिंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी घर है। दीपिका इस बिल्डिंग में 26वें फ्लोर पर रहती हैं। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर 90-95 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा कई एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं।
तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के सिंधिया हाउस में भीषण आग लग गई थी। सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी। इस बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर है। आग लगने के बाद इस बिल्डिंग में करीब चार से पांच लोग फंस गए थे, जिन्हें बाद में बचा लिया गया।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)