खौफ के साए में जी रहा है पाकिस्तान में सिख समुदाय
पाकिस्तान के पेशावर में अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर दिनोंदिन इस्लामिक कट्टरपंथियों की तरफ से बढ़ते हमलों के डर से अब सिख देश के दूसरे हिस्सों में पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। पेशावर के 30 हजार सिखों में से 60 प्रतिशत से ज्यादा अब पलायन कर के या तो देश के दूसरे हिस्सों में चले गए हैं या फिर भारत आकर बस गए हैं।
‘मुझे लगता है कि यहां सिखों का नरसंहार हो रहा है’
हाल ही में, पेशावर में किराने की दुकान चलाने वाले सिख धर्मगुरु और मानवाधिकार कार्यकर्ता चरणजीत सिंह को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मार डाला। सिख समुदाय के बाबा गुरपाल सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां सिखों का नरसंहार हो रहा है।’
Also Read : 12 जून को ट्रंप से मुलाकात करेंगे किम
पाकिस्तान सिख काउंसिल (PCS) के एक और सदस्य ने कहा कि उनके समुदाय का इसलिए सफाया किया जा रहा है क्योंकि वे अलग दिखते हैं। PCS सदस्य बलबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पगड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा,’यह आपको आसान शिकार बनाता है।’ कुछ सिखों का आरोप है कि आतंकी समूह तालिबान इन हत्याओं को अंजाम दे रहा है।
सांसद सोरन सिंह की हत्या कर दी गई थी
साल 2016 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद सिख समुदाय के सोरन सिंह की हत्या कर दी गई थी।तालिबान द्वारा इस हत्या की जिम्मेदारी लिए जाने के बावजूद, स्थानीय पुलिस ने इस हत्या के आरोप में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और अल्पसंख्यक हिंदू राजनेता बलदेव कुमार को गिरफ्तार किया। हालांकि, दो साल तक सुनवाई चलने के बाद सबूतों के अभाव में बलदेव सिंह को रिहा कर दिया गया।
डर के साए में जी रहा सिख समुदाय
स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि अब सिखों को अपनी पहचान छिपाने के लिए बाल कटवाने पड़ रहे हैं और पगड़ी हटानी पड़ रही है। सिख समुदाय के लिए एक और बड़ी समस्या यह है कि पेशावर में उनके लिए श्मशान की कमी है। खैबर पख्तूनवा सरकार ने श्मशान के लिए बीते साल धन आवंटित किया था लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हुआ है।
इतना ही नहीं श्मशान के लिए आवंटित जमीन को अब प्राइवेट बैंक, वेडिंग हॉल और कंपनियों को दिया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार इस तथ्य को नजरअंदाज कर रही है कि सिख समुदाय को उसके समर्थन और सुरक्षा की जरूरत है।