खिसियानी बिल्ली जैसी बातें कर रहे हैं अखिलेश : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी बातें कह रहे हैं। अखिलेश बंगला खाली करना नहीं चाहते थे इसलिए बौखलाए हुए हैं। ये बंगला सरकारी था उनका निजी नहीं था। उन्होंने कहा कि दीवार के पीछे का क्या राज है लोग जानना चाहते है?
योजनाओं को पूरा किया इसलिए उसका उद्धाटन भी किया
आखिर अखिलेश यादव ने दीवार के पीछे ऐसा क्य़ा रखा था जिसे तोड़कर बाहर निकाला। अखिलेश ने कहा था कि सपा के किए काम का रिबन भाजपा काट रही है। इस बात पर सिदार्थनाथ ने कहा कि जनता के हित का काम है। अगर किसी काम को शुरु किया जाता है तो उसे पूरा किया जाता है। हमारी सरकार ने योजनाओं को पूरा किया इसलिए उसका उद्धाटन भी किया।
हर इंसान अपनी पसंद से अपना आशियाना बनाता है
आपको बता दे कि अखिलश यादव प्रेस कांफ्रेस करके बंगले के साथ तोड़ फोड़ मामले में सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि पहले गोरखपुर और फिर फूलपुर और नूरपुर में मिली हार का बदला ले रही है सरकार। लैपटॉप से ज्य़ादा महंगी टोटी नहीं है, हर इंसान अपनी पसंद से अपना आशियाना बनाता है। मैने भी बनाया था। मुझसे मेरा घर छुटा है साथ ही कई पसंदीदा चीजें भी छूट गई है। अखिलेश यादव ने प्रेस क्रांफेस करके बंगले के साथ तोड़फोड़ मामले में सफाई दी।
Also Read : मुस्लिम भाजपा विधायक को मिली पार्टी छोड़ने की धमकी
अखिलेश ने कहा गंदगी में ही कमल खिलता है। बंगले की अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं। सरकार बंगले की गलत तस्वीरें दिखा कर बदनाम कर रही है। अखिलेश ने कहा कि हर इंसान अपनी पंसद से घर बनाता है मैने भी बनाया था। सरकार आरोप लगा रही है कि बंगले से टोटिया गायब है…सरकार बताए कितनी टोटियां गायब है मैं लौटा दूंगा। टोटियां गंजेड़ी और नसेड़ी गायब करते है।
बंगले की अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि कहा जा रहा है मशीने गायब हैं मैं बचपन से ही जिम करता आ रहा हूं। मै अपनी जिम की मशीने नए घर में शिफ्ट की है। जो जरूरत का सामान था वो ही ले गया हूं। सरकार से कहता हूं कि जो भी सामान गायब हुआ है वो बदनाम न करें, मुझे बताए मैं सारा सामान वापस कर दूंगा। अखिलेश ने कहा कि सरकार गोरखपुर, फूलपुर और नूरपुर में मिली हार का बदला ले रही है।मुझे सड़क पर चलने नही दे रही है। कोई भी हूं। बंगले की अलग तस्वीरें दिखाई गई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)