घरेलू गैस और केरोसीन फिर महंगा हुआ
सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत दो रुपये प्रति सिलिंडर की दर से बढ़ा दी। इसके अलावा केरोसीन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलिंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई।
Also read : बीजेपी सासंद को ब्लैकमेल कर रही ये महिला!
इससे पहले एक अप्रैल को गैर रियायती सिलिंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की गई थी। नई कीमतें सोमवार से लागू हो गईं। विमान ईंधन या जेट ईंधन की कीमत में 0.4 फीसदी की कटौती की गई है। नई दरों के तहत दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत 51,696 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।