पुलिस कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
राजस्थान पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 13142 पदों और सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल के 11865 पदों पर वेकन्सी का नोटिफिकेशन निकाला है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
कॉन्स्टेबल सामान्य के कुल 11084 पद
कॉन्स्टेबल सामान्य के कुल 11084 पद हैं। इसमें जनरल के 5760, ओबीसी के 2293, एमबीसी के 111, एससी के 1748 और एसटी के 1172 पद हैं। इसके अलावा कॉन्स्टेबल चालक के कुल 743 पद हैं जिसमें जनरल के 317, ओबीसी के 161, एमबीसी के 4, एससी के 153 और एसटी के 108 पद हैं। वहीं, कॉन्स्टेबल बैंड की बात करें तो इसके कुल 132 पद हैं। इसमें जनरल के 72, ओबीसी के 34, एससी के 10 और एसटी के16 पद हैं। कॉन्स्टेबल घुड़सवार के लिए कुल 34 पद हैं। इसमें जनरल के 23, ओबीसी के 6, एससी के 4 और एसटी का 1 पद है।
कॉन्स्टेबल ऑपरेटर के कुल 202 पद
कॉन्स्टेबल ऑपरेटर के कुल 202 पद हैं। इसमें जनरल के 100, ओबीसी के 43, एमबीसी के 2, एससी के 34 और एसटी के 23 पद हैं। बात करें कॉन्स्टेबल श्वान दल की तो इसके कुल 17 पद हैं। इसमें जनरल के 11, ओबीसी के 2, एससी के 2 और एसटी के 2 पद हैं। वहीं, कॉन्स्टेबल सामान्य (टीएसपी क्षेत्र) के कुल 872 पद हैं जिसमें जनरल के 660, एससी के 45 और एसटी के 167 पद हैं।
कॉन्स्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र) के कुल 18 पद
वहीं, कॉन्स्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र) के कुल 18 पद हैं जिसमें जनरल के 9, एससी के 2 और एसटी के 7 पद हैं। इसके अलावा कॉन्स्टेबल बैंड (टीएसपी क्षेत्र) के कुल 12 पद हैं। इसमें जनरल के 10 तो एससी के 2 पद हैं। कॉन्स्टेबल सामान्य (सहरिया क्षेत्र) के कुल 15 पद जबकि कॉन्स्टेबल चालक (सहरिया) के कुल 13 पद हैं।
जिला पुलिस/इंटैलिजेंस के लिए हाईस्कूल या समकक्ष
जिला पुलिस/इंटैलिजेंस के लिए हाईस्कूल या समकक्ष, आरएसी/एमबीसी बटालियन के लिए 8वीं या समकक्ष और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर के लिए फिजिक्स और मैथ्स में इंटर या समकक्ष होना जरूरी है। फिजिकल स्टैंडर्ड की बात करें तो पुरुषों की ऊंचाई 168 सेमी जबकि महिलाओं की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। सहरिया जिले के लिए पुरुषों की ऊंचाई 160 सेमी जबकि महिलाओं की ऊंचाई 145 सेमी होनी चाहिए।
सीना बिना फुलाए 81 सेमी
सीना बिना फुलाए 81 सेमी तो फुलाने पर 86 सेमी होना चाहिए। सहरिया जिले के लिए सीना बिना फुलाए 74 सेमी और फुलाने पर 79 सेमी होना चाहिए। महिला का वजन 47.5 किग्रा होना चाहिए। सहरिया जिले के लिए वजन 43 किलोग्राम होना चाहिए। ऐप्लिकेशन फीस जनरल, ओबीसी के लिए 400 रुपये, अन्य के लिए 350 रुपये है जो कि ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के द्वारा जमा होगी।
कुल 11865 पद हैं
अब बात करें बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल की तो इसके कुल 11865 पद हैं। ऑनलाइन ऐप्लिकेशन की लास्ट डेट 30 जून है। यहां कॉन्स्टेबल जीडी के कुल 9900 पद हैं जिसमें जनरल के 4950, एससी के 1584, एसटी के 99, ईबीसी के 1782, बीसी के 1188 और बीसी (फीमेल) के 297 पद हैं। वहीं, कॉन्स्टेबल फायरमैन के कुल 1965 पद हैं। इसमें जनरल के 987, एससी के 314, एसटी के 19, ईबीसी के 359, बीसी के 225 और बीसी (फीमेल) के 61 पद हैं।
इंटरमीडिएट या समकक्ष होना जरूरी
इन पदों के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष होना जरूरी है। फिजिकल स्टैंडर्ड देखें तो जनरल/ओबीसी कैंडिडेट की हाइट 165 सेमी, एससी/एसटी की 160 सेमी, महिला कैंडिडेट की 155 सेमी होनी चाहिए। जनरल/ओबीसी पुरुषों का चेस्ट 81 से 86 सेमी तो एससी/एसटी का 784 सेमी होना जरूरी है। इसके अलावा पुरुषों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगाने में 6 मिनट तो महिलाओं को 1 किलोमीटर की दौड़ लगाने में 6 मिनट का समय लगता हो।
Also Read : 41520 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए जारी हो गई गाइडलाइन
हाई जंप (पुरुष) 4 फुट हो, महिला का 3 फुट हो। गोला फेंक (पुरुष) 16 पाउंड, 16 फुट जबकि महिला का 12 पाउंड, 10 फुट होना चाहिए। ऐप्लिकेशन फीस जनरल/ओबीसी कैंडिडेट के लिए 450 रुपये तो एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए 112 रुपये है। फीस ऑनलाइन मोड में या बैंक चालान से जमा होगी। www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आप अन्य डीटेल्स जान सकते हैं।
कॉन्स्टेबल जनरल की उम्र 18 से 23 साल
कॉन्स्टेबल जनरल की उम्र 18 से 23 साल तो कॉन्स्टेबल जीडी की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। कॉन्स्टेबल ऑपरेटर, बैंड और घुड़सवार के लिए उम्र 18 से 28 साल जबकि कॉन्स्टेबल ड्राइवर (पुरुष) के लिए 18-26 साल तो महिला के लिए 18 से 31 साल होनी चाहिए। एज रिलैक्सेशन की बात करें तो यह नियमों के अनुसार होगा। सिलेक्शन प्रोसेस रिटेन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। अप्लाई करने के लिेए वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और ऑनलाइन ऐप्लिकेशन के स्टेप्स को फॉलो करें।