इंस्पेक्टर का आरोप, यूपी ATS के अफसर जूनियर्स को देते हैं गाली
यूपी एटीएस के एक तेज तर्रार इंस्पेक्टर ने डीजीपी को दिए त्यागपत्र में बहुत कुछ बयां करने की कोशिश की है। इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने डीजीपी को लिखे त्यागपत्र में कहा है कि विभाग में भ्रष्ट अधिकारी स्वर्गीय राजेश साहनी जैसे ईमानदार और बहादुर लोगों को पसंद नहीं करते, यही नहीं वहां खूब गालियां बरसायी जाती हैं।
अधीनस्थ अधिकारियों पर अत्याचार
इंस्पेक्टर ने अपने त्यागपत्र में आगे लिखा है कि मुझे बेहतरीन कार्यों के लिए राष्ट्रपति का वीरता मेडल मिल चुका है। लेकिन, मुझे लगता है कि इस विभाग में साहनी जैसे कई ईमानदार और बहादुर अफसरों के लिए कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के पास दिल नहीं है। ये भ्रष्ट अधिकारी अपने अधीनस्थों को तनाव देते हैं व गालियां देकर खूब प्रताड़ित करते हैं।
इंस्पेक्टर ने आगे लिखा-मुझे ऐसी आशंका है कि एटीएस जैसी सम्मानित संस्था में आईजी एटीएस असीम अरुण और उनके कुछ करीबी अधिकारियों के भेदभाव और अन्याय के चलते चरम मानसिक दबाव और तनाव पाया जिस वजह से साहनी ने आत्महत्या कर ली।
बता दें कि आज इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने डीजीपी कार्यालय पहुंचकर ओपी सिंह से मुलाकात भी की।
इंस्पेक्टर ने बताया अपनी जान को खतरा
इस त्यागपत्र में इंस्पेक्टर यतींद्र ने अंत में लिखा है कि अगर इसके बाद उनके और उनके परिवार को हानि पहुंचती है तो उसके लिए जिम्मेदार आईजी एटीएस असीम अरुण और उनके करीबी होंगे।
Also Read : …तो इसलिए डरे हुए हैं इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा
डीजीपी को लिखे त्यागपत्र में इंस्पेक्टर यतींद्र ने लिखा है कि स्वर्गीय एडिशनल एसपी एटीएस राजेश साहनी की आत्महत्या के कारणों की प्रशासनिक स्तर पर निष्पक्ष जांच कराई जाए और वैधानिक कार्रवाई की जाए ताकि ईमानदार और योग्य पुलिस जन व पुलिस विभाग की अपूरणीय क्षति न हो।
साहनी ने सर्विस रिवॉल्वर से की थी खुदकुशी
बता दें कि राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार को एडिशनल एसपी एटीएस राजेश साहनी ने अपने ही कार्यालय में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। एटीएस कार्यालय पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि राजेश साहनी दोपहर 12 बजे के करीब ऑफिस पहुंचे, करीब एक घंटे बाद अपने ड्राइवर से सर्विस रिवॉल्वर लाने को कहा।
ड्राइवर के रिवॉल्वर देने के थोड़ी देर बाद ही राजेश साहनी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। वहां तैनात कर्मचारी जैसे ही राजेश के कार्यालय में पहुंचे तो देखा कि उन्होंने सिर में गोली मार ली है और अपने कुर्सी पर मृत स्थिति में पड़े हैं