एक और भाजपा विधायक पर रेप का आरोप

0

योगी सरकार के एक और विधायक पर लगा रेप का आरोप। उन्नाव के भाजपा विधायक के बाद अब बदांयू से विधायक पर युवती ने रेप का आरोप लगाया है। बदायूं जिले के बिसौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक कुशाग्र सागर पर बरेली की युवती ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की जांच की मांग की है। साथ ही न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है।

घरों में झाड़ू पोछा लगाने का करती है काम

केस की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि विधायक बनने के बाद से जिंदगी और खराब हो गई है। पीड़िता के अनुसार, ‘मैं एक गरीब परिवार से हूं। जब मेरे पिता बेरोजगार थे तब मेरी मां ग्रीन पार्क क्षेत्र में लोगों के घरों में नौकरानी का काम करती थीं। वह मुझे अक्सर अपनी मदद के लिए ले जाया करती थीं।’ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा, ‘ वर्ष 2016 में जब मैं सिर्फ 16 वर्ष की थी तो मैं सागर के घर अक्सर काम करने जाया करती थी। मैं उसके संपर्क में आई।

Also Read :  कैसी मां थी वो…जो जन्म देकर फेंक गई अपने कलेजे के टुकड़े को…

वह मुझसे बातचीत करने लगा और यहां तक कि उसने मुझसे शादी का वादा भी किया। उसने मेरा फायदा उठाया और वर्ष 2012 से 2014 तक कई बार मेरे साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।’ बता दें कि बीजेपी विधायक कुशाग्र की 17 जून को शादी तय हुई है। मीडिया से बातचीत में बीजेपी विधायक कुशाग्र सागर ने कहा, ‘साफ समझ आ रहा है कि यह सब झूठ है। मेरी और पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मेरी उम्र 25 वर्ष हो रही है और यह कह रही है कि मैं 20 वर्ष से इसका रेप कर रहा हूं। ऐसे तो कोई भी किसी पर रेप का आरोप लगा सकता है। मैं विधायक हूं इसलिए यह मामला काफी चर्चा में है। मैं इस मामले में जांच की मांग कर रहा हूं और जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यदि मैं दोषी हूं तो मुझे सजा मिले और यह दोषी निकलती है तो युवती को सख्त सजा मिलनी चाहिए।’

कई बार युवती के साथ की मारपीट

बीजेपी विधायक ने कहा, ‘इस युवती ने अपनी तहरीर में दिया है कि 4 अप्रैल 2018 को मारपीट के बाद अपने घर से बाहर निकाल दिया गया क्योंकि इसे अपने घर में कैद करके रखा गया था। मैं बता दूं कि 27 मार्च को मेरे चाचाजी का निधन हो गया था और 4 अप्रैल को मेरे घर में शोकसभा थी तो यह कैसे संभव है। इस युवती की मां तकरीबन साल 2011-12 में मेरे घर में काम करती थीं। वर्ष 2011 में मैंने 12वीं क्लास पास की है, जिसके बाद मैं कोलकाता चला गया। मेरे पास इस बात का सबूत है।

‘ एमएलए कुशाग्र सागर ने बताया, ‘वर्ष 2014 में युवती ने मुझ पर आरोप लगाने की कोशिश की लेकिन सीओ की जांच में सब कुछ निराधार निकला। मैं बुधवार शाम बरेली जा रहा हूं, जिसके बाद मैं एसएसपी और डीएम के पास शिकायत दूंगा क्योंकि इस तरह तो किसी को भी फंसाया जा सकता है। इन तमाम मामलों को देखते हुए तो कानून बनना चाहिए।’ बरेली एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, ‘हमने इस केस में जांच शुरू कर दी है, जरूरी कार्रवाई की जा रही है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More