नौकरी मांगने पर योगी सरकार में मिली लाठियां
राजधानी लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीएडी टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस ने मंगलवार को लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। किसी अधिकारी से बात न बनती देख अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो माहौल बिगड़ गया।
जिसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जवाबी हमला करते हुए अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर पत्थर बरसाए। बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में कई अभ्यर्थियों के साथ पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
कई महिलाएं हुई चोटिल
लाठीचार्ज के दौरान कई महिलाओं को भी चोटे आई है।
कई दिनों से स्मृति उपवन में धरना दे रहे अभ्यर्थी
बता दें कि प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में लगातार धरने पर बैठे हुए थे। जिसके बाद भी जब वहां पहुंचकर किसी ने उनकी सुध न ली तो आज यह लोग सैकड़ो की संख्या में बीजेपी कार्यालय पहुंच गए।
जहां इन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री के खिलाफ वादा खिलाफी की बात करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी झड़पे भी हुई। किन्तु अंत मे पुलिस ने सबको बस में भरवाकर वापस स्मृति उपवन धरना स्थल पर भिजवा दिया। पूरे प्रदर्शन के दौरान कई प्रदर्शकारी तपती धूप में बेहोश भी हो गए। जिन्हें आनन-फानन में पुलिस ने सिविल अस्पताल में भी भर्ती कराया।
बीजेपी सरकार की कथनी और करनी दोनों में फर्क
वहीं प्रदर्शन कर रही मीरा, अन्जू का कहना है कि हम सभी ने बीजेपी को यह सोंच कर वोंट दिया था कि वो हमारे घावों पर सरकार बनने के बाद मरहम लगायेगी पर बीजेपी सरकार की कथनी और करनी दोनो में फर्क निकला। जो बीजेपी नेता पूर्ववर्ती सरकार में हमारे हक की बात करते थे आज वहीं सत्ता मिलने के बाद उसी के मद में होश खो बैठे है तथा हमारी लगातार उपेक्षा कर रहे है। टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बदले योगी सरकार लाठियां दें रही है। लेकिन हम सरकार को यह बता देना चाहते है कि हम किसी भी तरह से डरने और दबने वाले नहीं हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)