फ्लाइट में गुम हुई शूटर विजय कुमार की पिस्टल
शूटिंग वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए म्यूनिख जाते समय ओलिंपिक-2012 के सिल्वर मेडलिस्ट शूटर विजय कुमार(shooter Vijay) का पिस्टल फ्लाइट में सफर के दौरान गुम हो गया। 2 दिन बाद भी पिस्टल नहीं मिलने के बाद विजय किसी और की पिस्टल मांगकर शनिवार को अपने इवेंट में उतरे। उन्हें रविवार को भी एक इवेंट में उतरना है। विजय ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि पिस्टल किसी सामान्य बैग में नहीं होता जो कहीं खो जाए।
वेपन बॉक्स को अभी तक ट्रेस नहीं कर सका है स्टॉफ
उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में मैंने अपने गन को पाने की पूरी कोशिश की और एयरपोर्ट गया, लेकिन स्टाफ वेपन बॉक्स को अभी तक ट्रेस नहीं कर सका है। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब किसी भारतीय शूटर की गन फ्लाइट में गायब हुई है। इससे पहले 2006 में इसी एयरलाइंस में सफर के दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का शॉटगन भी गायब हो गया था।
Also Read : नशे में धुत दबंगों ने सिपाही को पीटा, जान से मारने की कोशिश
जगह पक्की करने से चूक गए
उल्लेखनीय है कि विजय कुमार से इस टूर्नामेंट में पदक की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय निशानेबाज रवि कुमार मामूली अंतर से 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में चूक गए। मैक्सिको के गुआदालाजरा में हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतने वाले रवि महज 0.6 के स्कोर से तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की करने से चूक गए और 13 वें स्थान पर रहे।