दारोगा की DGP से गुहार, हमें बचाइए साहब
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है, जहां हर व्यक्ति अपनी आवाज को उठा सकता है, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह एक बड़ा हथियार है, जब वह अपने से बड़े अफसरों के खिलाफ कुछ बोल नहीं पाते तो सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपनी बात को ऊपर तक पहुंचाने का काम करते हैं। एक ऐसा ही एक मामला सहारनपुर जिले में समाने आया है, जहां एक इंस्पेक्टर का शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इंस्पेक्टर ने एसएसपी बबलू कुमार की शिकायत डीजीपी(dgp) से की है। बताया जा रहा है इससे पहले भी यही इंस्पेक्टर एसएसपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है।
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंस्पेक्टर के शिकायत पत्र में पुलिस रेगुलेशन की बात कही गई है। जिसमें इंस्पेक्टर ने लिआ है कि सहारनपुर पुलिस लाइन और थानों में इंस्पेक्टर एवं दारोगाओं को भी गणना में शामिल किया गया है। पत्र के माध्यम से इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने डीजीपी से गणना प्रक्रिया से निजात दिलाने की मांग है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गिरीश कुमार जयंत ने इस व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 6 मई को उन्होंने डीजीपी ओपी सिंह को मेल पर भेजी शिकायत में कहा है, सहारनपुर रिजर्व पुलिस लाइन में रात्रि आठ बजे उपनिरीक्षक व निरीक्षकों का भी गणना में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है जबकि प्रदेश के किसी अन्य जिले में ऐसी व्यवस्था नहीं है।
Also Read : गाजियाबाद पुलिस सीएम योगी को कर रही है गुमराह !
एसएसपी ने गणना के दिए हैं आदेश
बता दें कि सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार ने पिछले महीने पुलिस लाइन और सभी थानों को आदेश दिए हैं कि सिपाही, हेड कांस्टेबल के साथ-साथ दारोगा और इंस्पेक्टर की भी रात आठ बजे गणना की जाएगी। बस इसी व्यवस्था से इंस्पेक्टर परेशान होकर डीजीपी से फरियाद लगाई है कि उसे गणना से निजात दिलाई जाए।