पाक शांति चाहता है तो बंद करे घुसपैठ : आर्मी चीफ
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान की अवधि बढ़ाई जा सकती है, लेकिन आतंकवादियों की किसी भी हरकत पर इस पर फिर से विचार करना होगा। रावत(Bipin Rawat) ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अगर शांति बनाए रखना चाहता है तो उसे राज्य में आतंकियों को भेजना बंद करना चाहिए।
पाक शांति चाहता है तो घुसपैठ बंद करे
श्रीनगर से 95 किलोमीटर दूर पहलगाम में एक कार्यक्रम में जनरल रावत(Bipin Rawat) ने संवाददाताओं से कहा , ‘अगर पाकिस्तान वाकई शांति चाहता है तो हम चाहते हैं कि वह सबसे पहले अपनी तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ कराना बंद करे। संघर्षविराम का उल्लंघन ज्यादातर घुसपैठ को मदद करने के लिए ही किया जाता है।’ सेना प्रमुख ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान ने लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है।
संघर्षविराम का उल्लंघन होगा तो हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहा , ‘जब ऐसी हरकत होती है तो हमें भी जवाब देना पड़ता है। हम चुप नहीं बैठ सकते। अगर संघर्षविराम का उल्लंघन होगा तो हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी।’ जनरल रावत ने कहा कि शांति के लिए जरूरी है कि सीमा पार से आतंकवाद का खात्मा हो।
Also Read : तो बैलगाड़ी के पास बनवा दीजिए न सरकार…
शांति रही तो अभियान की शुरुआत नहीं होगी
सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियान रोकने की पहल का मकसद है कि लोगों को शांति का फायदा मिले। उन्होंने कहा, ‘अगर शांति का यह माहौल कायम रहा तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम एनआईसीओ (अभियान की शुरूआत नहीं) को जारी रखने के बारे में विचार करेंगे। लेकिन आतंकवादियों ने कोई हरकत की तो हमें इस संघर्षविराम या अभियान रोकने या एनआईसीओ पर फिर से सोचना होगा।