DP में फोटो न लगाने पर थाने पहुंची wife
पति ने अपने स्टेटस पर अपनी पत्नी की फोटो नहीं लगाई तो थाने जा पहुंची। इतना ही नहीं पति पर उत्पीड़न का आरोप भी लगा दिया। दिल्ली से सटे साहिबाबाद में स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया पति-पत्नी के बीच टेंशन की एक नयी वजह बन गई। यहां पर एक महिला ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस वालों ने जब महिला से बात की तो उसकी शिकायत की वजह जानकर वे भी हैरान रह गये। इसके बाद महिला और उसके पति की काउंसिलिंग की गई।
व्हाट्सएप प्रोफाइल की डीपी बनाने को तैयार नहीं था
पता चला कि महिला अपने पति से महज इसलिए नाराज थी क्योंकि वह उसकी एक तस्वीर को अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल की डीपी बनाने को तैयार नहीं था। मीडिया के मुताबिक कुछ महीने पहले महिला ने अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें खिचवाईं थी। महिला इस तस्वीर को अपने पति के व्हाट्सएपप की प्रोफाइल डीपी बनाना चाहती थी।
खिलाफ थाने में उत्पीड़न का आरोप लगाया
लेकिन पति इसके लिए राजी नहीं था। इस बात को लेकर दोनों के बीच एक महीने तक तकरार चलती रही। महिला का पति उस खास तस्वीर को डीपी नहीं ही बनाया। इसके बाद आखिरकार महिला ने पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न का आरोप लगाया। हालांकि जब थाने में महिला की काउंसिलिंग की गई तो पति ने गलती मान ली, इसके बाद पत्नी ने अपनी शिकायत वापस ले ली।
Also Read : झाड़ू से चमका रहीं स्वावलंबन की डगर
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि थानों में सोशल मीडिया को लेकर ऐसी शिकायतें आती रहती है। इसके लिए थानों में हेल्प डेस्क बनाया गया है। इन हेल्प डेस्क की मदद से ही पहले शिकायतों का निपटारा करने की कोशिश की जाती है। इसके लिए पीड़ित और आरोपी दोनों की काउंसिलिंग की जाती है। इसके बाद अगर दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं होते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाती है।
हर महीने दर्जनों केस का निपटारा किया जाता है
पुलिस का कहना है कि उन्होंने कुछ स्टाफ को काउंसिलिंग देने के लिए ट्रेंड किया हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक थानों में मौजूद हेल्प डेस्क के माध्यम से हर महीने दर्जनों केस का निपटारा किया जाता है। पुलिस का कहना है कि उनका काम लोगों की मदद करना है, ऐसे में अगर कोई शख्स अपनी शिकायत लेकर थाने आता है तो उसे मदद जरूर मिलेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)