लालू यादव ‘सुंदर’ है इसलिए मिलता है गिफ्ट : शिवानंद तिवारी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, बीजेपी के पूर्व उप-मुख्यमंत्री औऱ नेता सुशील मोदी का आरोप है कि लालू प्रसाद सीएम रहते लोगों को जमीन और मकान लेकर मंत्री पद दिए थे। इसपर लालू का बचाव करते हुए पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने एक राज खोला। उन्होंने कहा कि लालू सुंदर हैं, अच्छे लगते हैं, इसलिए लोग उन्हें गिफ्ट देते हैं। इससे किसी को क्या एतराज हो सकता है?
बिहार के पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने लालू प्रसाद का बचाव करते हुए कहा कि सुशील मोदी जो आरोप आज लगा रहे हैं, वे आरोप उन्होंने ललन सिंह के साथ कई साल पहले डॉक्यूमेंट के साथ लगाए थे। लेकिन, आरोप में दम नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर सुशील मोदी के आरोप में दम है तो वे केंद्र सरकार से जांच करा लें। भले ही उस समय लालू प्रसाद के अनुकूल सरकार थी, लेकिन अब तो भाजपा की सरकार है।
शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि लालू सुंदर हैं, लोगों को अच्छे लगते हैं। ऐसे में लोग उन्हें गिफ्ट देते हैं तो इसमें किसी को क्या ऐतराज है। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा तो दुर्भाग्य है हमे कोई गिफ्ट देने लायक नहीं समझता है।’
Also read : महामारी जैसी खतरनाक बीमारी है ‘आतंकवाद’
उधर, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद बेईमान नहीं हैं, इसलिए डीड सहित सब कुछ उनके नाम से है। भाजपा नेता सुशील मोदी तो बेईमान हैं और बेनामी संपत्ति के साथ हैं। राजद अपने स्तर से सुशील मोदी के बेनामी कनेक्शन को एक-एक कर सामने लाएगा।