दिमागी बुखार से जंग जीत कर ही दम लेगी योगी सरकार : बीजेपी प्रवक्ता

0

उत्तर प्रदेश में अबतक सरकार के लिए सिरदर्द बनी जैपनीज इंसेफ्लाइटिस पिछले कई दशक से बच्चों को अपनी जद में ले रही है। इस खतरनाक बीमारी से निपटने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। मालूम हो कि हर साल इस बीमारी से सैकड़ों बच्चे मौत की आगोश में चले जाते हैं। खासकर पूर्वांचल के जिलों में फैली इस बीमारी को खत्म करने के लिए सूबे की योगी सरकार जोरशोर के साथ अभियान चला रही है। बीजेपी का कहना है कि दिमागी बुखार के खिलाफ योगी सरकार की जंग अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। केंद्र और राज्य सरकार की मदद से दिमागी बुखार से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था में बदलाव की तैयारी हो रही है।

पेयजल व्यवस्था में बदलाव की तैयारी कर रही योगी सरकार

प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि गोरखपुर समेत इन जिलों में अब इंडिया मार्का-2 हैंडपंप की जगह नलकूप से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इतना ही नहीं दिमागी बुखार पीड़ित जिलों में सभी संबंधित विभागों में आपस में सामंजस्य बिठाकर  कार्रवाई की जा रही है। खास बात यह है कि इन कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं। भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकतओं में दिमागी बुखार पर अंकुश लगाना भी है। पिछले वर्ष प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से शुरू हुए उपाय अब असर दिखाने लगे हैं।

टीकाकरण और जागरूकता के जरिए बीमारी को खत्म करने की कोशिश

प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि अब दिमागी बुखार पीड़ित बच्चों को लक्षण प्रकट होते ही नजदीक के सरकारी अस्पताल में इलाज उपलब्ध हो रहा है जिससे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रोगियों का दबाव घटा है। दिमागी बुखार पीड़ित इलाकों में बच्चों के लिए पीडियाट्रिक आइसीयू का निर्माण किया जा रहा है।

Also Read : वो घटनाएं जिनसे मायावती की बदल गई जिंदगी..!

बरसात के मौसम में बढ़ता है प्रकोप

बरसात के महीनों में इस बीमारी का प्रकोप बढ़ता है। ऐसे में प्रदेश सरकार पूरी तैयारी से इस कुख्यात बीमारी से निपटने को दृढ़ संकल्प है। टीकाकरण और जागरूकता के जरिए भी इस बीमारी की घेरेबंदी की जा रही है। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चन्द्रमोहन ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में दिमागी बुखार को प्रदेश से ही नहीं अपितु देश से भी भगा कर ही चैन लिया जाएगा। इसी संकल्प के साथ सरकार कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More