बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, 7 की मौत, निर्दलीय उम्मीदवार की हत्या
पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लेकिन नामांकन के दिन से जो हिंसा शुरू हुई थी, वो आज पोलिंग के दिन भी थमती नहीं दिख रही है। राज्य में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था। जिसके बाद कई इलाकों से बम धमाके, मारपीट, मतदान पेटी जलाने, बैलेट पेपर फेंकने और फायरिंग जैसी हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं। इस हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मुर्शिदाबाद में निर्दलीय उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि सुबह 11 बजे तक 26.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
अब तक 6 की मौत
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में अब तक कुल 7 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण 24 परगना जिले में 3, मुर्शिदाबाद में 2, नदिया जिले में 1 और उत्तर 24 परगना जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। मरने वालों में 3 सीपीएम कार्यकर्ता, 1 टीएमसी, 1 बीजेपी कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है। आरोप है कि हिंसा में अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इसी संघर्ष में अब तक अलग-अलग पार्टियों के 5 कार्यकर्ता और एक निर्दलीय उम्मीदवार की जान जा चुकी है।
Also Read : हरियाणा मंत्री : ‘बदल दीजिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम’
जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। मुर्शिदाबाद की पातिकाबरी पंचायत में एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सयान शेख निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। आज वोटिंग के दौरान वह अपने समर्थकों के साथ पोलिंग स्टेशन के पास खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और सयान शेख पर फायरिंग खोल दी। जिससे उनकी मौत हो गई। 24 परगना जिले के कुलताली इलाके में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या की गई है, जिसके बाद इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। 24 परगना जिले के साधनपुर में देसी बम फटने से 20 लोगों के घायल होने की खबर है।
पत्रकारों का कैमरा भी तोड़ दिया गया
-भांगर में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क ब्लॉक करने की घटना सामने आई। यहां टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा है। इसके अलावा इलाके में मीडिया वाहन को आग भी लगाई गई और पत्रकारों का कैमरा भी तोड़ दिया गया। पांच स्थानीय पत्रकारों पर हमले किए गए हैं। जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-इसके अलावा मुर्शिदाबाद में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद बैलेट पेपर तालाब में बहा दिए गए। वहीं, कूचबिहार में पोलिंग बूथ पर हिंसा हुई है। यहां बंगाल के मंत्री रबींद्र नाथ घोष पर बीजेपी समर्थक के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। बीरपारा में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लोगों को वोटिंग से रोकने के आरोप भी लगे हैं। आसनसोल जिले के रानीगंज में बांसरा इलाके से बमबारी की खबर है। यहां वोटिंग शुरू होने से पहले ही बम विस्फोट की घटना हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, ये किसकी हरकत है इसका अभी पता नहीं लग पाया है।
1,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है
राज्य में 621 जिला परिषदों , 6157 पंचायत समितियों और 31827 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और असम, ओडिशा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश से लगभग 1,500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बार पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सरकार, सत्तारूढ़ टीएमसी और विपक्षी बीजेपी, कांग्रेस तथा वाम मोर्चे के बीच एक अभूतपूर्व कानूनी लड़ाई देखने को मिली।
बंगाल में काफी विवाद के बाद पंचायत चुनाव हो रहे हैं। सत्ताधारी टीएमसी पर दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने के आरोप लगने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अपने आदेश में कहा था कि राज्य चुनाव आयोग ऐसे उम्मीदवारों को विजयी घोषित न करे, जहां किसी और पार्टी के उम्मीदवार नामांकन न कर पाए हों। बता दें कि टीएमसी के ऐसे करीब 18 हजार उम्मीदवार हैं। आज वोटिंग के बाद मतगणना 17 मई को होगी।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)