बिहार : पलटने के बाद धू-धू कर जली बस, 27 की मौत
बिहार के मोतिहारी(Motihari) में एक बस के पलट जाने से लगभग 27 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बस के पलटते ही उसमें आग लग गई, जिससे लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस दिल्ली की ओर जा रही थी और इसमें लगभग 32 लोग सवार थे। घायलों की संख्या देखकर मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बस के संतुलन खोने से हुआ हादसा
बस ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और सड़क से उतरकर नीचे चली गई। बस के सभी पहिए एकदम ऊपर को हो गए। बस के पलटने से उसमें आग लग गई और देखते-देखते बस धू-धूकर जलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते कई लोगों की जान जा चुकी थी।
Also Read : SC/ST एक्ट : देशभर के लिए गाइडलाइन जारी नहीं कर सकता SC : केंद्र
स्थानीय लोग कर रहे हैं मदद
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि कुछ लोग ही इस घटना में बच पाए हैं। हालांकि, अभी तक मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक एसी बस मोटरसाइकल को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गई, बस में सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। बस पर कुल 32 लोग सवार थे।