IPL 2018: जीत के बाद छलका धोनी का दर्द

0

आईपीएल 2018 में दो साल के बैन के बाद लौटी चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह का परफॉर्मेंस अबतक काफी शानदार रहा है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने 22 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में धोनी ने 5 छक्के और 2 चौके जड़े। महेंद्र सिंह के अलावा शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू ने भी एक बार फिर से धुंआधार पारी खेलकर चेन्नई को छठी जीत दिलाई।

मैच खेलते हुए धोनी की कमर में दर्द

शेन वॉटसन ने 78 और अंबाती रायुडू ने 41 रनों की पारी खेली। चेन्नई ने दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को इस मैच में 13 रनों से मात दी। मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के परफॉर्मेंस और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, लेकिन इसके साथ ही धोनी ने अपना दर्द भी बयान किया। जी हां, इस जीत के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का एक दर्द भी छिपा है, जिसका खुलासा धोनी ने मैच के बाद किया। दरअसल, पंजाब के खिलाफ मैच खेलते हुए धोनी की कमर में दर्द हुआ था।

पीठ का दर्द अभी तक ठीक नहीं हो पाया है

इस मैच के दौरान फिजियो के धोनी के कमर की मसाज करने और फिर धोनी के पेन किलर लेने की तस्वीरें भी सामने आई थीं। पीठ के दर्द से जूझ रहे धोनी बावजूद इसके बल्लेबाजी करते रहते थे। पंजाब के खिलाफ खेलते हुए उभरा महेंद्र सिंह धोनी का यह पीठ का दर्द अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। दिल्ली से मैच जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उनकी कमर अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। उनकी कमर में अभी भी दर्द है। महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘कमर में अभी भी दर्द है और हालत अभी भी खराब है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ किया नहीं जा सकता।

Also Read : आज से ‘मिशन कर्नाटक’ पर मोदी, ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे

इसके साथ ही चेन्नई के लिए कोई आराम का वक्त भी नहीं है। मैचों में बहुत ज्यादा गेप नहीं है। लगातार ट्रेवल भी करना है और खेलना भी है। इस दर्द की वजह से मैं ज्यादा ट्रेनिंग भी नहीं कर पा रहा हूं। अभी भी मेरी कमर में दर्द है, लेकिन मैं मैनेज कर लूंगा। यह जरुरी है कि हमें अच्छी शुरुआत मिले और मैं बैटिंग ऑर्डर में खुद को प्रमोट कर सकूं।’उन्होंने कहा, ‘मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरा।

मैच में 21 रनों की पारी खेली जाती है

अच्छा लगता है जब आप 8वें या 10वें ओवर में उतरते हो क्योंकि खुद गेंदबाज भी नहीं जानता कि आप किस गेंद पर बड़ा शॉट खेलोगे।’आईपीएल 2018 में अब तक धोनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 5 गेंदों में 5 रन, कोलकाता के खिलाफ खेले गुए दूसरे मैच में 28 गेंदों पर 25 रन, पंजाब के खिलाफ 79 रनों की पारी, राजस्थान के खिलाफ 5 रन, हैदाराबाद के खिलाफ नाबाद 25 रन, बेंगलुरु के खिलाफ 70 रन, मुंबई के खिलाफ 26 रन और दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में 51 रनों की पारी खेली है।

नीलामी के बाद चेन्नई की टीम पर उठ रहे थे सवाल

नीलामी के दौरान जब टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदा गया था तो उसके बाद कहा गया था कि चेन्नई ने ‘बुजुर्गों’ की टीम बना ली है। हर कोई टीम के इस चुनाव पर सवाल उठा रहा था। चेन्नई ने महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा को रीटेन किया। इसके अलावा हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, केदार जाधव, मुरली विजय, इमरान ताहिर और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। ये सभी खिलाड़ी 30 से ज्यादा उम्र के हैं। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद 36 साल के हैं।

शेन वॉटसन (36 साल), अंबाती रायुडू (32 साल), हरभजन सिंह (37 साल) के बावजूद इसके चेन्नई की टीम फिलहाल अंकतालिका में टॉप पर है। चेन्नई ने अबतक 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 जीते हैं और सिर्फ 2 मैच हारे हैं। आईपीएल से पहले 36 साल के धोनी के परफॉर्मेंस को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने यहां तक कह दिया था कि धोनी को अब टी-20 से संन्यास ले लेना चाहिए, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में अपने परफॉर्मेंस के बाद धोनी ने एक बार फिर से आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं।

zeenews

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More