कांग्रेस के बिना जी नहीं सकता देश का किसान : राहुल गांधी

0

दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस ने 2019 के आम चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। देशभर से आए नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर सीधा अटैक किया। डोकलाम, किसानों पर कर्ज, भ्रष्टाचार, न्यायपालिका से टकराव जैसे तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज जनता के सामने आकर न्याय मांगते हैं, लेकिन मोदी जी चुप रहते हैं।’

हर जगह आरएसएस के लोगों को डाला जा रहा है

राहुल ने कहा, ‘अदालत, चुनाव आयोग से लेकर आईआईटी और आईआईएम जैसे सभी संस्थानों में आरएसएस के लोगों को डाला जा रहा है। हर मंत्री के पास आरएसएस का ओएसडी है लेकिन मोदी जी चुप हैं।’ पीएम मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन 4 साल में रोजगार तो छोड़ो बीते 8 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। जीएसटी को एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स करार देते हुए राहुल ने कहा कि इसने असंगठित क्षेत्र को तबाह कर दिया है। राहुल ने कहा कि चीन 24 घंटे में 50,000 रोजगार देता है, जबकि भारत में सिर्फ 450 रोजगार ही पैदा हो पा रहे हैं।

’15 उद्योगपतियों पर लुटाए 2.5 लाख करोड़’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के 15 सबसे बड़े उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ कर दिया जाता है, लेकिन देश के किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं किया जाता। राहुल ने कहा, ‘मैं उनके दफ्तर गया और कहा कि आपने 15 लोगों का कर्ज माफ किया है। आप देश के किसानों का कर्ज माफ करो, लेकिन मोदी जी ने मेरे सवाल का जवाब तक नहीं दिया।’

‘कांग्रेस के बिना जी नहीं सकता देश का किसान’

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बिना इस देश का किसान जी नहीं सकता। यदि कांग्रेस खड़ी नहीं होती तो हिंदुस्तान के किसानों की सब जमीन नरेंद्र मोदी छीनकर ले जाते। देशभर में दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है। हर प्रदेश में दलितों और अल्पसंख्यकों की हत्या होती है, लेकिन पीएम के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।

‘डोकलाम में घुसा चीन, लेकिन पीएम मोदी चुप’

राहुल ने कहा, पीएम मोदी कहते थे कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ लेकिन बीते 70 साल में पहली बार प्रधानमंत्री को विदेश में बताया गया कि आप महिलाओं के साथ ठीक नहीं कर रहे हैं। डोकलाम में चीन घुस रहा है, लेकिन पीएम मोदी वहां बिना अजेंडे गए, लेकिन कुछ नहीं बोले। 60 महीनों में बीजेपी विधायकों ने महिलाओं पर हमले किए। कोई भी इमारत बिना पानी के नहीं बन सकती और यह पानी कांग्रेस है। आरएसएस और बीजेपी के लोग नफरत फैलाते हैं, क्रोध फैलाते हैं।

‘हम गुजरात में खड़े हुए तो सी-प्लेन में उड़ना पड़ा’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए राहुल ने कहा कि आप गुजरात में खड़े हुए तो नतीजा दिखा। गुजरात और केंद्र की सरकार का दम, सीबीआई, सीआईडी का दम लगा, लेकिन हमने उन्हें सी प्लेन में बिठा दिया। कांग्रेस का कार्यकर्ता शेर का बच्चा है। देश के हर राज्य में हमारे कार्यकर्ताओं ने जान दी है। यह सत्ता के लिए नहीं बल्कि सत्य के लिए दी गई है। हम सत्य के साथ खड़े होते हैं, जबकि नरेंद्र मोदी सत्ता के पीछे छिपे हुए हैं।

Also Read : आज ‘परिवार आक्रोश रैली’ में भारत के लिए नफरत दिखाई देगी : अमित शाह

‘सत्य, प्रेम, अंहिसा के लिए न्योछावर हुए कांग्रेसी’

इससे पहले रैली की शुरुआत करते हुए सोनिया गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस के पूर्वजों ने इसके लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया था। वे ऐसा देश बनाना चाहते थे, जिसकी बुनियाद सत्य, प्रेम और अहिंसा पर टिकी हो। लेकिन, बीते 4 साल से हम देख रहे हैं कि आज के भारत में असत्य, घृणा और हिंसा का बोलबाला है। वे संसदीय बहुमत को मनमानी का लाइसेंस मान चुके हैं। असहमति को हर स्तर पर कुचलने को अपना अधिकार समझते हैं।’ न्यायपालिका से जुड़े विवाद पर इशारों में सोनिया ने कहा, ‘आज हमारे देश को निष्पक्ष और मजबूत संवैधानिक संस्थाओं की जरूरत है। इन्हें 65 सालों में बड़ी मेहनत से तैयार किया गया था, लेकिन मोदी सरकार ने हर संवैधानिक संस्था को कमजोर करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है।’

सोनिया बोलीं- देश नाजुक दौर में है, डटकर लड़ना पड़ेगा

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर अटैक करते हुए कहा, ‘चुनाव को ध्यान में रखकर समाज का बंटवारा किया जा रहा है। राजनीतिक विरोधियों को सरकारी एजेंसियों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। आज जिस गंभीर संकट से न्याय व्यवस्था गुजर रही है, वह सबसे चिंताजनक बात है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। विद्यार्थियों को बोलने की आजादी नहीं है और मीडिया को अपनी भूमिका का पालन करने से रोका जा रहा है। आज जो हो रहा है, वह देश के लिए और हम सबके लिए नाजुक दौर है। इसे हम सबको गंभीरता से लेना होगा और डटकर लड़ना पड़ेगा।’

मनमोहन बोले- अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं पर बढ़े अत्याचार

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने साल में 2 करोड़ नए रोजगार मुहैया कराने की बात कही थी। लेकिन, हकीकत यह है कि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। देश के बच्चे बैंकों से कर्ज लेकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन कर्ज न मिलने पर यह खतरा पैदा हो गया है कि वे कैसे इन लोन को चुका पाएंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं और बच्चियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More