पंजाब के इस गेंदबाज ने किया गेल की रणनीति का खुलासा
किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Gayle) की जमकर तारीफ की है। टाय ने कहा कि गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल 104 रनों की नाबाद पारी में परफेक्शन के साथ बल्लेबाजी की। गेल की पारी में 11 छक्के शामिल थे, जिसकी मदद से पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स 15 रन से चूक गए।
राशिद खान को एक ओवर में इतनी धुनाई नहीं होती
टाय ने मैच के बाद कहा,‘गेल ने परफेक्शन के साथ खेला। उन्होंने अंत तक मोर्चा संभाले रखा। आम तौर पर राशिद खान को एक ओवर में इतनी धुनाई नहीं होती।
Also Read : नवंबर से नहीं छपे 500 के नोट, अब 3 शिफ्ट में छपाई
गेल ने राशिद के एक ओवर में लगातार चार छक्के मार थे। टाय ने कहा ,‘गेल को पता था कि पावरप्ले के बाद स्पिनर आएंगे और उन्होंने उनके खिलाफ लय पकड़ी। गेल ने तेज गेंदबाजों के सामने कोई जोखिम नहीं लिया।’
हमारे प्रमुख गेंदबाजों को दबाव में रखा
सनराइजर्स के गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी गेल की तारीफ करते हुए कहा ,‘उनके सामने एकदम सटीक गेंदबाजी जरूरी है. हम वही कर रहे थे, लेकिन उनका खेल हम पर भारी पड़ गया। उन्होंने हमारे प्रमुख गेंदबाजों को दबाव में रखा।’कौल ने कहा कि शिखर धवन का कोहनी की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होना टीम पर भारी पड़ा। उन्होंने इसके बावजूद कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में गहराई थी और वे लक्ष्य के बहुत करीब पहुंचे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)