ये है IPS अफसर की प्रेम कहानी, ऐसे किया था प्रपोज

0

भोपाल साउथ के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सिविल सर्विसेस में जाने का फैसला BE करने के बाद लिया था। इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद ही उनकी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब लग गई लेकिन यह नौकरी उन्होंने ज्यादा दिन तक नहीं की। अपने घर रहते हुए उनके बचपन के दोस्तों से बात के दौरान सिस्टम (करंट मुद्दे) को लेकर कोई बहस छिड़ी, जिस पर दोस्तों ने कहा क्यों इतना तुम सिस्टम को गलत समझते हो, अगर कुछ सही कर सकते हो तो तुम खुद सिस्टम में क्यों नहीं चले जाते हो।

सिविल सर्विसेस में सिलेक्ट होने के पहले ही अपनी मां को भी ये बात बता दी थी

बस यही बात उनके मन में बैठ गई और वह सिविल सर्विसेस में जाने की तैयारी करने लगे और IPS बन गए।मीडिया से बात करते हुए SP राहुल ने अपनी लव स्टोरी शेयर की। उन्होंने बताया कि जिनसे उनकी शादी हुई वे ही उनका पहला लव थीं और उन्होंने सिविल सर्विसेस में सिलेक्ट होने के पहले ही अपनी मां को भी ये बात बता दी थी उसके बाद ही प्रपोज किया था।

Also Read :  कठुआ केस: फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से हुआ ये सबसे बड़ा खुलासा

एसपी राहुल ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद उन्हें दिल्ली में एक स्कॉलरशिप मिली थी जिसके तहत उनकी कोचिंग और रहना फ्री था। वे जिस मल्टी में रहते थे, उसके नीचे फ्लोर पर गर्ल्स और ऊपर ब्वॉयज रहते थे।उनकी वाइफ शुभी जो कि जोधपुर की रहने वाली हैं वो भी उसी स्कॉलरशिप में सिलेक्ट हुई थीं और दोनों एक ही कोचिंग में जाते थे, इसलिए दोनों एक-दूसरे को जानते थे।दोनों में 2 साल तक फ्रेंडशिप रही और वे लोग कई बार आपस में नोट्स भी शेयर किया करते थे।

Also Read :  नवंबर से नहीं छपे 500 के नोट, अब 3 शिफ्ट में छपाई

UPSC एग्जाम के थर्ड अटैम्ट के बाद जब वे अपने घर गए तो उन्होंने अपनी मां को शुभी के बारे में बताया। इस पर मां ने कहा कि तुम्हें लड़की पसंद है तो उससे बात कर लो और जो भी हो हमें बता देना। तभी राहुल ने कॉल पर शुभी को प्रपोज किया, जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें जवाब हां में मिला। फिर दोनों ने एक महीने के अंदर ही अपने घर पर इस बारे में बता दिया।

2012 में वे और शुभी शादी के बंधन में बंध गए

कुछ वक्त बाद दोनों के घरवाले आपस में मिले और शादी फाइनल भी कर दी गई, लेकिन अभी तक राहुल का रिजल्ट नहीं आया था। खास बात है कि जब राहुल का रिजल्ट आया तो उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस बात की जानकारी उन्हें उनकी वाइफ ने ही थी कि वे IPS के लिए सिलेक्ट हो गए हैं। सिलेक्शन के बाद उनकी ट्रेनिंग स्टार्ट हो गई और कुछ समय बाद 2012 में वे और शुभी शादी के बंधन में बंध गए।

आईटी इंजीनियर भी हैं राहुल

राहुल लोढ़ा महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता बिजनेस करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं। राहुल ने 10th जलगांव से और 12th और BE पुणे से की थी। 2008 में उन्होंने BE कम्पलीट की और उसके तुरंत बाद उनकी IBM में जॉब लग गई थी। उन्होंने जॉब करते-करते 2009 से सिविल सर्विस का एग्जाम देना शुरू किया और आखिरकार 2011 में सिलेक्ट होकर IPS बने।

गुरूद्वारे में बिताई थी रात और ऐसे किया अपने आप को तैयार

राहुल जब IPS बनने की चाहत में दिल्ली गए थे। उस समय तक उन्हें सिविल सर्विसेस की तैयारी को लेकर कोई नॉलेज नहीं था। जब वे दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने चांदनी चौक स्थित गुरूद्वारा में रातें बिताई थीं, इसके बाद कई दिन उन्हें धर्मशाला में भी रहना पड़ा था। किसी तरह लोगों से पूछते-पूछते कोचिंग तक पहुंचे तो उन्होंने एडमिशन में लेट होने के कारण एडमिशन से मना कर दिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। वे कोचिंग से बाहर आने वाले स्टूडेंट्स से पढ़ाई के लिए जरूरी बुक्स के बारे में पूछते और उसे नोट करते थे। इस तरह एग्जाम की पढ़ाई करते वे इतना तैयार हो चुके थे कि किसी भी प्रश्न के बारे में सुनकर ही बता देते थे कि वो किस साल के पेपर में आया था।

दैनिक भास्कर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More