गोल्डन गर्ल पूनम यादव पर हमला
कॉमनवेल्थ गेम में देश का मान बढ़ाने वाली गोल्डन गर्ल पूनम यादव पर कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। हमले का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस दौरान पूनम के साथ मौजूद नेशनल स्तर के पहलवान राम आसरे का भी सिर फूटा है। इसके अलावा 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। फिलहाल मौके पर डायल-100 की टीम पहुँच गयी थी।
बुआ से मिलने पहुंची थी गांव
पूरा मामला रोहनिया थानाक्षेत्र स्थित एक गांव का है। जहां अपनी बुआ से मिलने उनके घर मिलने पहुंची वेट लिफ्टर पूनम यादव पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। पूनम ने जब इसकी शिकायत डॉयल 100 पर की तो मौके पर पुलिस के सामने भी दबंग पूनम से हाथापाई करने में जरा भी नहीं हिचकिचाए। इसमें उनके परिवार के लोग और सहयोगी घायल हो गए है।
Also Read : अंबेडकर जयंती आज, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा
जानकारी के मुताबिक पूनम यादव के चाचा जयराम यादव ने बताया कि पूनम आज अपनी बुआ से मिलने मुंगवार गांव पहुंची थी। उसी समय बुआ के पड़ोसियों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। किसी तरह वो खुद को बचाकर रोहनिया थाने पहुंचीं।
आरोप है कि थाने से पुलिस फ़ोर्स लेकर वापस जब पूनम मु्ंगवार गाँव आयीं, तो ग्राम प्रधान ने गोलबंदी करवाकर एक बार फिर हमला करवाया। जिसमें लोगों ने पूनम के साथ हाथापाई की गयी। इस दौरान पूनम के साथ मौजूद नेशनल स्तर के पहलवान राम आसरे का भी सिर फूटा है। इसके अलावा 4 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
पूनम की बुआ ने हाल ही में एक ज़मीन का बैनामा लुलुर यादव से करवाया था। उस पर जब बिजली का कनेक्शन लिया जाने लगा तो पता चला की अभी ज़मीन का बंटवारा नहीं हुआ है, तो उसपर बिजली का कनेक्शन नहीं हो पायेगा। इसके बाद पूनम की बुआ के परिवार और ज़मीन बेचने वाले परिवार में विवाद हुआ था। फ़िलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामला सम्भाल लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)