एडमिट कार्ड में लगा दी अश्लील फोटो, पहले भी हुई है लापरवाही
दरभंगा के यूनिवर्सिटी में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के एडमिट कार्ड में अश्लील फोटो लगा दी गई है। विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। छात्रा ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तो फोटो देखकर उसके होश उड़ गए। वैसे एलएनएमयू की लापरवाही इससे पहले भी कई बार उजागर हो चुकी है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन सचेत होने का नाम नहीं ले रहा है।
1500 रुपये का फरमान सुना दिया गया
मधुबनी जिला के खजौली गांव की रहने वाली रूपा एसएमजे कॉलेज खाजेडीह में ग्रेजुएशन में पढ़ती है, जिसकी परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए जब रूपा ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तो उसके होश उड़ गए। प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो के जगह अश्लील तस्वीर लगी थी।एडमिट कार्ड में सुधार करवाने के लिए जब अपने परिजन के साथ रूपा कॉलेज पहुंची तो कॉलेज प्रशासन ने सुधार करवाने के लिए 1500 रुपये का फरमान सुना दिया गया।
also read : भाजपा विधायक के भाई की हुई गिरफ्तारी, साथियों समेत दर्ज होगी FIR
मीडिया में खबर आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद खुली और रूपा के एडमिट कार्ड में सुधार किया गया। एलएनएमयू में इससे पहले भी कई बार लापरवाही की बात सामने आ चुकी है। कुछ वर्ष पहले पूर्व कुलपति साकेत कुशवाहा के कार्यकाल में भी थर्ड पार्ट के परीक्षा के दौरान एक छात्र के अंक में गड़बड़ी का मामला उजागड़ हुआ था। 25 अंकों की परीक्षा में उसे 40 अंक दे दिए गए थे।
जवाब मांगने और जांच कराने की बात कही
इतना ही नहीं एकबार तो छात्र ने परीक्षा दिया अकाउंट ऑनर्स का और यूनिवर्सिटी ने उसे मार्केटिंग ऑनर्स का रिजल्ट थमा दिया। नए कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह के आने के बाद भी लापरवाही का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी एडमिट कार्ड पर छात्र की तस्वीर की जगह भगवान गणेश की तस्वीर लगा दी गई थी। वहीं, इस मामले पर जब परीक्षा नियंत्रक कुलानंद यादव का कहना है कि एडमिट कार्ड पर अश्लील तस्वीर की जानकारी मिलते ही उस फोटो को हटा दिया गया है। साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसी से इस बाबात जवाब मांगने और जांच कराने की बात कही।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)