अब दलित युवक चढ़ेगा घोड़ी, तय हुआ फार्मूला
कई दिनों के आ रही रुकावटों के बाद अखिरकार अब दलित युवक चढ़ेगा घोड़ी। यूपी के कासगंज जिले के निजामपुर में दलित युवक की बारात निकालने का फार्मूला तय हो गया है।
दूल्हा बारात में घोड़ी पर चढ़कर नहीं आया है
दलित समुदाय के युवक संजय कुमार 20 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी के दौरान घोड़ी से बारात निकालना चाहते थे। पुलिस सवर्ण समुदाय के खौफ से इसकी अनुमति नहीं दे रही थी क्योंकि इस गांव में आजतक एक भी दलित दूल्हा बारात में घोड़ी पर चढ़कर नहीं आया है।
Also Read : सरकार की नाकामियों के खिलाफ आज राहुल करेंगे अनशन
सवर्ण समुदाय के लोग दलित युवक के घोड़ी पर बारात निकालने के खिलाफ थे। लेकिन अब जिला प्रशासन की मध्यस्थता के चलते दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। इसके बाद अब घुमावदार रास्ते वाले रूट से होकर संजय की बारात गुजरेगी।
वहां बारात निकाले जाने से वहां हिंसा हो सकती है
यूपी के हाथरस जिले के संजय कुमार की शादी 20 अप्रैल को कासगंज के निजामपुर में शीतल के साथ होनी है। इसके लिए संजय कुमार ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर बारात निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि वह इलाका उच्च जाति के लोगों का है, दलित के वहां बारात निकाले जाने से वहां हिंसा हो सकती है। काफी दिनों से दलित युवके की बारात में रुकावटें आ रही थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)