BJP मंत्री को आया गुस्सा बोले भौकते रहो…मुझे मजा रहा है, पढ़े क्या है मामला

0

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आए तो उन्होंने एक दूसरा ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया। यशवंत सिन्हा ने ट्वीट में लिखा- ”I did not realise that a simple tweet from me would lead to so many dogs barking. Pl continue to bark. I am enjyoing it. (मुझे नहीं पता था कि मेरे एक साधारण ट्वीट को लेकर कई कुत्ते भौंकने लगेंगे। कृपया भौंकना जारी रखें। मुझे इसमें मजा आ रहा है।)

yashwant sinha tweet

कुछ यूजरों ने कमेंट्स में हदें पार कर दीं

” दरअसल यशवंत सिन्हा ने शनिवार (31 मार्च) को रात के 10.49 बजे एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- ”He cannot fire me because he is scared. (वह मुझे बर्खास्त नहीं कर सकता है क्योंकि वह डरा हुआ है।)” यशवंत सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजरों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजरों ने कमेंट्स में हदें पार कर दीं।

Also Read : एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद, अररिया में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

यूजरों ने असंसदीय और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वरिष्ठ नेता को कमेंट्स में खरी-खोटी सुनाईं। इस पर सिन्हा ने आधी रात के वक्त एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा- ”Your abusing me shows I am still relevant. (आपकी गालियां बताती हैं कि मैं अब भी प्रासंगित हूं।)”त्रिजटा राणा ने लिखा- ”हे भस्मासुर निजी महत्वाकांक्षाओं का पूरा न हो पाना इंसान को पगला देता है तभी उसमें इतना दम्भ प्रस्फुटित होता है।

पार्टी लाइन से हटकर बात करने के भी आरोप लगते रहे हैं

” पुनीत बग्गा ने लिखा- ”बाउजी। कितना ही उछल कूद मचा लो, कोई सुनने वाला नहीं।” इनके अलावा भी लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में सिन्हा पर वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी खेमे का होने का आरोप लगता रहा है। उन्हें मोदी विरोधी भी बताया जाता है। सिन्हा पर पूर्व में कई मौकों पर पार्टी लाइन से हटकर बात करने के भी आरोप लगते रहे हैं।

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More