‘क्रिकेट के भगवान’ ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की पूरी सैलरी
दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंडुलकर(Sachin Tendulkar) ने राज्यसभा सांसद के रूप में अपना पूरा वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए। सदन में उनका कार्यकाल हाल में समाप्त हुआ था। पिछले छह वर्षों में तेंडुलकर को वेतन के रूप में लगभग 90 लाख रुपये और अन्य मासिक भत्ते मिले थे।
पीएमओ ने कहा ‘शुक्रिया’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है। यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा।’ ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ के नाम से मशहूर तेंडुलकर(Sachin Tendulkar) और अभिनेत्री रेखा की इन वर्षों में संसद में कम उपस्थिति के लिए कई बार आलोचना झेलनी पड़ी थी।
Also Read : क्रिकेट मैदान पर बिना जेब वाली ट्राउजर पहनें खिलाड़ी : शिवारामकृष्णन
2 गांवों को लिया था गोद
तेंडुलकर ने हालांकि सांसद निधि का अच्छा उपयोग किया था। उनके कार्यालय से जारी आंकड़ों में उन्होंने देश भर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी देने तथा उन्हें आवंटित 30 करोड़ रुपये में से 7.4 करोड़ रुपये शिक्षा और ढांचागत विकास में खर्च करने का दावा किया है। सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत सचिन ने दो गांवों को भी गोद लिया जिनमें आंध्र प्रदेश का पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र का दोंजा गांव शामिल हैं।