वाट्सएप के सारे सिक्योरिटी फीचर्स फेल, इस ऐप से कोई भी कर सकता है जासूसी
इस समय वॉट्सऐप के दुनियाभर में अरबों यूजर्स हैं जो इसके जरिए टेक्स्ट, इमेज, विडियो और अन्य कॉन्टेंट अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। हालांकि लोगों को लगता है कि वॉट्सऐप पर काफी निजी तौर पर सूचनाएं साझा करना आसान है। इसीलिए वॉट्सऐप ‘लास्ट सीन’ को हाइड करने जैसे कई फीचर लाया है जिससे आप लोगों की नजरों से बचकर भी रह सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस समय एक ऐसा ऐप भी मौजूद है जिसके जरिए आपका कोई भी कॉन्टेक्ट में मौजूद वॉट्सऐप फ्रेंड आप पर नजर रख सकता है भले ही आप सारे सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस ऐप का नाम ‘चैटवॉच’ है और जैसा कि इसके नाम से जाहिर है, यह ऐप बताता है कि आप कब वॉट्सऐप पर ऑनलाइन हैं। यह ऐप वॉट्सऐप के पब्लिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टेटस फीचर का इस्तेमाल करता है और इसके जरिए दूसरे लोग जान सकते हैं कि आप कब रोजाना ऑनलाइन हो रहे हैं। इस ऐप के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि आपके दो अलग-अलग वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स आपस में चैट कर रहे हैं या नहीं।
Also Read : आंध्र में रामनवमी उत्सव में हादसा, बाल बाल बचे CM चंद्रबाबू नायडू
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ‘कैटवॉच का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों, परिवार और एंप्लॉयी की वॉट्सऐप पर की जाने वाली ऑनलाइन/ऑफलाइन ऐक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। यहां तक कि अगर उन्होंने अपना ‘लास्ट सीन’ हाइड भी कर रखा हो तो आप जान सकते हैं कि वह कब ऑनलाइन हुए। इसके जरिए आप जान सकते हैं कि वे कब सोए और कितनी देर तक सोए।
यहां तक कि आप आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिए अपने जानने वाले लोगों के चैट पैटर्न को जान सकते हैं और आपको पता चल जाएगा कि दिन में कब और कितनी बार वे आपस में चैट करते हैं। अब हमने इसे संभव बना दिया है।’
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस ऐप को ऐंड्रॉयड पर इस्तेमाल करने के लिए आपको 2 डॉलर (लगभग 140 रुपये) देने होंगे। यह ऐप रिजल्ट देने से पहले लगभग 24 घंटे का समय लेता है। हालांकि ऐपल ने अपने ऐप स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए अभी भी यह ऐप डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
नवभारत टाइम्स