वाराणसी : पक्का महाल गरमाया, रात्रि जागरण के साथ सत्याग्रह शुरू

0

विश्वनाथ कॉरिडोर योजना के खिलाफ पक्का महाल का माहौल गरम हो गया है। मकानों की खरीद फरोख्त और उन्हें ढहाने के खिलाफ धरोहर बचाओ समिति ने शुक्रवार से सत्याग्रह शुरू कर दिया। इसी बीच समिति को सूचना मिली कि मंदिर प्रशासन ने एक मकान तोड़ने के दौरान सामने की दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस पर समिति ने मौके पर पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दुकान की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया।

कई महीनों से चल रहा है आंदोलन

गौरतलब है कि धरोहर समिति पिछले कई महीनों से आंदोलन चला रही है। इसके बावजूद मंदिर प्रशासन अपना काम बंद नहीं कर रहा है। इसे देखते हुए समिति ने अब लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। गुरुवार की रात से जन जागरण शुरू किया गया, और शुक्रवार की सुबह से सत्याग्रह प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के अलावा साझा संस्कृति मंच, आप के भी प्रतिनिधि शामिल हुए।समिति ने साफ कर दिया है कि विकास की आड़ में विध्वंस किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। यह सत्याग्रह आगे भी चलता रहेगा।

Also Read : JDU का BJP को कड़ा संदेश, कोई भी कीमत भुगतने को तैयार

दुकान क्षतिग्रस्त होने पर लोगों में दिखा रोष

सत्याग्रह प्रारंभ होने के पूर्व समिति को सूचना मिली कि नीलकंठ गेट नंबर तीन के बगल में प्रमोद विनायक वाला भवन गिराने के दौरान सामने स्थित गोपाल यादव की दूध-दही की दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी है। इस पर समिति के लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे समिति के लोगों को देखते ही ठेकेदार मंदिर के कार्यालय में जाकर छिप गया। बाद में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त दुकान बनवाने का आश्वासन दिया।

रास्ता रोककर मंदिर प्रशासन नहीं कर सकता काम

समिति ने साफ कर दिया कि रास्ता रोककर काम करने की मंदिर प्रशासन अपनी प्रवृत्ति बंद करे।
प्रो सुधांशु शेखर जी की अध्यक्षता में प्रारंभ इस सत्याग्रह कार्यक्रम में कन्हैया त्रिपाठी, मनीष गुप्ता, राजनाथ तिवारी, नीरज राय, राजेंद्र तिवारी, कुणाल गुप्ता, कैलाश कपूर, धर्मेंद्र ठाकुर, आनंद प्रकाश तिवारी, पल्लवी वर्मा, महालक्ष्मी शुक्ला, राजकुमार कपूर, रविकांत यादव, शंकर यादव, लालजी सेठ, नीरज सिंह, सुनील सिंह, एजाज अहमद, राजन ठाकर, सोनू कपूर, अमरनाथ यादव, अनूप, मदन यादव, रविशंकर गिरि, सदन यादव बीएचयू के पूर्व महामंत्री विकास सिंह, विनय राय मुन्ना और धनंजय उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More